img-fluid

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग चुनाव जीत गये

June 02, 2024


गंगटोक । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा प्रमुख (SKM Chief) और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Chief Minister Prem Singh Tamang) चुनाव जीत गये (Won the Election) । रेनॉक विधानसभा सीट से तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को 7,044 मतों से हराया। मुख्यमंत्री को 10,094 मत मिले जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के पौड्याल को 3,050 मत मिले।


रविवार को अब तक हुई मतगणना में सत्तारूढ़ एसकेएम का लगभग क्लीन स्वीप करते हुए एक बार फिर सरकार बनाना तय हो चुका है। राज्य की 32 सीटों में से 22 के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। इनमें 21 पर एसकेएम को जीत मिली है, जबकि एक एसडीएफ के खाते में एकमात्र श्यारी सीट गई है। अन्य 10 सीटों पर एसकेएम आगे चल रहा है।

विपक्षी एसडीएफ के प्रमुख और पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग दोनों सीट हार गये हैं। नामचेबुंग विधानसभा सीट पर एसकेएम के राजू बसनेत ने उन्हें 2,256 मतों से मात दी। बसनेत को 7,195 और चामलिंग को 4,939 वोट मिले। पोकलोक-कामरांग सीट पर एसकेएम के भोज राज राय ने उन्हें 3,063 मतों से हराया। राय को 8,037 मत और चामलिंग को 4,974 मत मिले। सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। मतगणना आज सुबह छह बजे शुरू हुई।

Share:

लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद आज दिल्ली रवाना हो गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Sun Jun 2 , 2024
पटना । लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद (After the exit polls of Lok Sabha Elections came) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए (Left for Delhi Today) । चुनाव के असली नतीजे 4 जून को आने हैं, लेकिन एग्जिट पोल में बिहार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved