वॉशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) के एक 21 वर्षीय सिख युवक ने यूएस मरीन कॉर्प्स (US Marine Corps) की ट्रेनिंग बिना अपनी दाढ़ी कटाए और अपनी धार्मिक मान्यताओं को छोड़े बिना पूरी की है। जसकीरत सिंह (Jaskirat Singh) ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए सैन डिएगो में मरीन कॉर्प्स रिक्रूट ट्रेनिंग पूरी की। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में अमेरिकी की एक संघीय अदालत ने सेना में कर्मियों को उनकी धार्मिक मान्यता के साथ सेवाएं देने का आदेश दिया था।
मिलिट्री डॉट कॉम ने सिख कोलिशन नामक गठबंधन के हवाले से लिखा कि जसकीरत सिंह सिख धार्मिक मान्यताओं के साथ मरीन कमांडो की ट्रेनिंग पूरी करने वाला पहला जवान है। जसकीरत सिंह ने भी अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ ट्रेनिंग पूरी होने पर खुशी जताई और अपनी बटालियन के जवानों को धन्यवाद दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved