img-fluid

अमेरिका में सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट, पगड़ी भी उतारकर फेंकी, वीडियो आया सामने

January 08, 2022

यूके। अमेरिका (America) में एक भारतीय सिख टैक्सी ड्राइवर (Indian Sikh taxi driver) पर हमले का मामला सामना आया है। जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JFK International Airport) के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने सिख ड्राइवर हमला कर उसकी पगड़ी उतार कर फेंक दी। यही नहीं हमलावर ने सिख टैक्सी ड्राइर के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए उसके साथ मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


नवजोत पाल कौर (Navjot Pal Kaur) नाम से 4 जनवरी को ट्विटर पर 26 सेकंड का एक वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति को हवाई अड्डे के बाहर सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो शेयर करने वाली महिला नवजोत पाल ने कहा कि ये वीडियो हवाई अड्डे पर एक दर्शक ने शूट किया था। हमलावर को कथित तौर पर पीड़ित सिख ड्राइवर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है। वह बार-बार उसे मारता और उसकी पगड़ी उतार देता है।

कौर ने यह भी कहा, “यह वीडियो जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (John F Kennedy International Airport) पर एक दर्शक द्वारा लिया गया था। मैं इस विडियो के अधिकार नहीं रखती। लेकिन मैं सिर्फ इस तथ्य को उजागर करना चाहती थी कि हमारे समाज में नफरत अभी भी बनी हुई है और दुर्भाग्य से मैंने सिख कैब ड्राइवरों के साथ बार-बार मारपीट होते देखा है।” चालक या घटना के कारणों के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी।

इस वीडियो में दिख रही घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सिमरन एस्पेन इंस्टीट्यूट के इनक्लूसिव अमेरिका प्रोजेक्ट (Simran Aspen Institute’s Inclusive America Project) के लेखक और निदेशक सिमरन जीत सिंह (author and director Simran Jeet Singh) ने ट्वीट कर लिखा, “एक और सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट। यह न्यूयॉर्क में जेएफके हवाई अड्डे पर हुई। यह देखकर बहुत परेशान हूं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे नजरअंदाज न करें… मुझे यकीन है कि हमारे पिता और बड़ों को हमला करते हुए देखना कितना दर्दनाक है। वे सिर्फ एक ईमानदार जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं।”

Share:

इंदौर सेक्स रैकेट : जेंडर चेंज करवाकर लड़कों से लड़कियां बन कर रहे थे देह व्यापार

Sat Jan 8 , 2022
पकड़ाई युवतियों में थाईलैंड के चार युवकों ने करवाया है जेंडर चेंज इंदौर। इंदौर (Indore) में सेक्स रैकेट (sex racket) में पकड़ाई थाईलैंड (Thailand) की युवतियों के बारे में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। थाईलैंड (Thailand) की पकड़ाई युवतियों में चार युवक है, जिन्होंने जेंडर चेंज करवाया है और वह लड़कियां बन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved