img-fluid

शिंदे की नई पार्टी के चुनाव चिह्न पर सिख समुदाय को आपत्ति, चुनाव आयोग से निरस्त करने की मांग

October 17, 2022

मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट की नई पार्टी ‘बालासाहेब की शिवसेना’ को आवंटित चुनाव चिन्ह ‘दो तलवार और एक ढाल’ पर नांदेड़ के सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है। नांदेड़ के सचखंड गुरुद्वारा बोर्ड के पूर्व सदस्य रंजीत सिंह कामठेकर ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत कर इसे निरस्त करने की मांग की है। दरअसल, सिख समुदाय का कहना है कि शिंदे गुट को आवंटित चुनाव चिह्न ‘दो तलवार और ढाल’ खालसा पंथ का धार्मिक प्रतीक है। वहीं इससे पहले समता पार्टी भी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मशाल या ज्वलनशील मशाल आवंटित करने पर आपत्ति जता चुकी है।


गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड, नांदेड़ के पूर्व सचिव रंजीतसिंह कामठेकर और एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव चिह्न की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है क्योंकि इसका धार्मिक अर्थ है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया, तो वे कार्रवाई के लिए अदालत जाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ के धार्मिक प्रतीक के रूप में तलवार और ढाल को स्थापित किया था। कामथेकर ने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग ने इन गुटों को त्रिशूल और गदा को खारिज करते हुए, उनके धार्मिक अर्थ होने के कारणों का हवाला दिया उसी तरह यह भी एक धार्मिक मामला है।

Share:

इंदौर के 127 उद्यानों में ओपन जिम

Mon Oct 17 , 2022
बड़े उद्यानों का हो रहा है चयन, दिवाली बाद काम शुरू इंदौर। नगर निगम (Indore Nagr Nigam) आने वाले दिनों में शहर के 127 उद्यानों (127 Garden) में ओपन जिम (Open Gym) बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वार्डों के बड़े उद्यानों का चयन किया जा रहा है। इसके अलावा वहां बच्चों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved