डेस्क। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का बीते कल यानी 23 मार्च को ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले रिलीज किया गया है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और डायलॉग हैं। फैंस को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है।
फिल्म के कलाकारों की मौजूदगी में रविवार को एक कार्यक्रम में ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लांच किया गया। फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट 37 सेकंड का है। ट्रेलर के रिलीज को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं लेकिन इसे यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर को 667 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर एक वेरिफाइड पेज ‘साइन हब’ ने दावा किया है कि ‘सिकंदर’ का ट्रेलर हिंदी फिल्मों के सबसे तेजी से देखे जाने वाले ट्रेलर में शामिल हो गया है। इसे बहुत तेजी के साथ 20 मिलियन व्यूज मिले।
एक दूसरे ट्विटर पेज ने दावा किया है कि सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है। ‘जवान’ के ट्रेलर को रिलीज होने के 10 घंटे के बाद 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जबकि ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को छह घंटे में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले।
खबरें हैं कि ए आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के द्वारा प्रोड्यूज की गई फिल्म सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये है। हालांकि इसमें सलमान खान की फीस नहीं शामिल है। बताया जाता है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना अहम किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved