img-fluid

Sikandar Kher ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा मुझे तुम्हारी वर्जिनिटी की कद्र है

June 28, 2021

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर किसी ना किसी वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगते हैं. लेक‍िन कई एक्टर्स यूजर के ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं करते बल्क‍ि उन्हें उनका जवाब भी देते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर ने ऐसे ही एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सिकंदर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस यूजर का नाम और कमेंट साथ ही अपना रिप्लाई भी शेयर किया है.


हुआ ये कि यूजर ने सिकंदर और एक दोस्त की तस्वीर पर भद्दा कमेंट पास किया. सिकंदर ने भी यूजर को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. सिकंदर ने लिखा- ‘साफ तौर पर वर्ज‍िन है और मैं इसकी वर्ज‍िन‍िटी (virginity) की इज्जत करता हूं.’ इसी के साथ वे एक्टर ने आगे यूजर के नाम के साथ उसपर तंज कसा- ‘तुम्हारे पेरेंट्स तुमपर सच में गर्व महसूस करते होंगे.’

ये सेलेब्स भी ट्रोलर को देते हैं करारा जवाब

स‍िकंदर के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ट्रोलर्स को जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटते. अभ‍िषेक बच्चन, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), नव्या नवेली नंदा, शाह‍िद कपूर समेत कई अन्य अक्सर ट्रोल करने वालों को उल्टा ट्रोल करते नजर आए हैं.

Share:

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्‍चा तेल तीन साल के उच्‍च्‍तम स्‍तर पर

Mon Jun 28 , 2021
  नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International market) में कच्‍चे तेल के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, तेल उत्‍पादक देशों के संगठन ओपेक ने जुलाई से उत्‍पादन में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। इधर, देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved