img-fluid

पिता अनुपम खेर के साथ हैप्पी मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं सिकंदर, जानें कैसा है उनके बीच रिश्ता?

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर (Bollywood actor Sikandar Kher) अपने पिता अनुपम खेर (Father: Anupam Kher) के साथ अपने हैप्पी मोमेंट्स शेयर (Share Happy Moments) करते रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर कई बार एक-दूसरे के लिए प्यार भरी बातें लिखा करते हैं. सिकंदर, एक्ट्रेस किरण खेर (Actress Kiran Kher) के बेटे हैं जो उन्हें उनके पहले पति गौतम बैरी से हुए थे. अनुपम खेर सिकंदर के स्टेप-फादर हैं. किरण खेर ने अनुपम खेर से साल 1985 में दूसरी शादी की थी. ऐसे में सिकंदर का कहना है कि उनके दो पिता हैं, जिन्होंने उनके साथ बचपन में कभी उतना समय नहीं गुजारा।


    पिता के बारे में क्या बोले सिकंदर?
    हाल ही में सिकंदर ने यूट्यूब चैनल ‘टेप अ टेल’ में अपने दोनों पिता पर बात की है. उन्होंने अपने स्टेप-फादर अनुपम खेर को ‘फादर फॉर लाइफ’ कहा है. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां किरण खेर का पिता गौतम बैरी के साथ डिवोर्स हो रहा था, तब अनुपम खेर ने ही उन्हें संभाला था. सिकंदर ने कहा, ‘मेरे दो पिता हैं. एक मेरे असली पिता और एक फादर फॉर लाइफ. गौतम मेरे असली पिता हैं जो 11 साल पहले गुजर गए थे और अनुपम पापा, वो हैं जो हमेशा मेरे पिता ही रहेंगे.’

    सिकंदर ने आगे बताया कि उन्होंने अपने दोनों पिता के साथ बचपन में उतना समय नहीं गुजारा था जितना वो चाहते थे. उन्होंने बताया, ‘मेरे दो पिता हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में वो दोनों ही उतने नहीं रहे क्योंकि वो दोनों काफी बिजी रहते थे. जब मेरे माता-पिता का तलाक हुआ था, मैं अपनी मां और अनुपम पापा के साथ था. लेकिन अनुपम पापा उस टाइम एक्टर बन रहे थे, काफी काम कर रहे थे और उनका करियर भी आगे बढ़ रहा था इसलिए वो ज्यादातर घर से बाहर ही रहते थे.’

    अनुपम खेर की सिकंदर को सलाह, सिखाई ये खूबसूरत बातें
    एक्टर ने आगे अपने पिता अनुपम खेर से मिली सलह का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके दूसरे पिता उन्हें क्या सीख दिया करते हैं. सिकंदर ने कहा, ‘उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया है कि कभी भी हारने से मत डरना क्योंकि तुम्हारे पास हारने के लिए कुछ नहीं है. मैंने उनसे एक और बेहतरीन बात सीखी है कि भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता।

    सिकंदर खेर अपने पिता की ही तरह फिल्मों और सीरीज में अपना नाम बना रहे हैं. वो इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ समेत हॉलीवुड की फिल्म ‘मंकी मैन’ और अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी काम किया है।

    Share:

    गले में पट्टा, घुटनों के बल चलाया, फर्श पर रखा सिक्का चटवाया… कंपनी ने कर्मचारियों को दी ऐसी सजा

    Sun Apr 6 , 2025
    कोच्चि: केरल के एर्नाकुलम के कोच्चि में मौजूद एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी पर अपने कर्मचारियों के साथ खराब बिहेव करने का आरोप लगाा है. आरोप है कि फर्म में अपना टारगेट पूरा न करने वाले कर्मचारियों को कड़ी सजा दी जाती है. ऐसे कर्मचारियों को पट्टे से कुत्तों की तरह बांध दिया जाता है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved