नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन (fourth trading day of the week) आज शेयर बाजार (stock market) ने ऊंची छलांग लगाते हुए तेज शुरुआत की है। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों जगह लिवाली का जोर बना हुआ है। जिसकी वजह से शेयर बाजार लगातार तेजी का रुख दिखाते हुए हरे निशान में आगे की ओर बढ़ रहा है।
बीएसई का सेंसेक्स आज 430.85 अंक की शानदार मजबूती के साथ 59,358.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली का जोरदार दबाव भी बना, जिसके कारण सेंसेक्स पहले मिनट में ही गोता लगाकर 59,275.02 अंत के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स दोबारा ऊपर की ओर बढ़ने लगा। 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 59,400 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में इस बीच छिटपुट बिकवाली भी होती रही, लेकिन लिवाली का जोर लगातार बना रहा। जिसकी वजह से सुबह 10 बजे सेंसेक्स 526.57 अंक की मजबूती के साथ 59,453.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी 124.20 अंक की मजबूती के साथ 17,670.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी पहले मिनट में गोता लगाकर 17,646.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से अगले 20 मिनट में ही निफ्टी 153.35 अंक उछल कर 17,700 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बिकवाली के कारण निफ्टी में हल्की गिरावट जरूर आई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निफ्टी फिर तेजी से आगे बढ़ने लगा। शेयर बाजार में हो रही छिटपुट बिकवाली का मामूली असर निफ्टी पर भी नजर आ रहा है। लेकिन अभी तक के कारोबार में निफ्टी में खरीदारी के बल पर मजबूती स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। खरीदारी के सपोर्ट के कारण सुबह 10 बजे निफ्टी 159.20 अंक की मजबूती के साथ 17,705.85 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण अभी हर सेक्टर में तेजी का रुख बना हुआ है। जिसकी वजह से निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 5.97 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 2.18 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.91 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.36 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.25 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 1.15 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.10 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.59 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.86 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 3 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 2,365 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 1,878 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 399 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 88 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल मंगलवार को सेंसेक्स 77.94 अंक की गिरावट के साथ 58,927.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 15.35 अंक की कमजोरी के साथ 17,546.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 379.83 अंक की बढ़त के साथ 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 59,300 अंक के स्तर पर था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 152.10 अंक चढ़कर 17,695 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved