मुंबई: अजित पवार (Ajit Pawar) अपने विधायकों के साथ ट्राइडेंट होटल (Trident Hotel) में गुरुवार को बैठक करने वाले थे. खबर आ रही है कि इस मीटिंग में उनके पांच विधायक होटल नहीं पहुंचे (Five MLAs did not reach the hotel) हैं. इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि अजित पवार गुट के 10 से 15 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद अजित पवार ने ट्राइडेंट होटल में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी. इससे पहले गुरुवार को अजित पवार के आवास पर कोर कमेटी सभी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें शाम को विधायकों की एक बैठक बुलाई गई.
अजित पवार की एनसीपी पहले ही मुश्किलों में घिरी हुई है. शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने दावा किया है कि अजित पवार के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी में वापस शामिल होना चाहते हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और खासकर बारामती की हार से खुश नहीं है, जहां अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार सुप्रिया सुले के खिलाफ भारी अंतर से हार गईं.
अजित पवार की पार्टी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है कि होटल में बुलाई गई बैठक में उनके पांच विधायकों के न पहुंचने के पीछे क्या वजह है. एनसीपी (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा था कि हमारे संपर्क में कई लोग हैं. हम 9 जून की बैठक में इन प्रस्तावों पर विचार करेंगे. 10 जून को हमारा स्थापना दिवस है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved