img-fluid

अफसरों के हस्ताक्षर फर्जी निकले, ऑडिटरों को भी नहीं मिली कोर्ट से जमानत

July 09, 2024

निगम के बोगस बिल महाघोटाले में बड़ा खुलासा… ठेकेदारों ने ही कर डाले हस्ताक्षर, पुलिस द्वारा भेजे नमूनों की पहली रिपोर्ट मिली

इंदौर। नगर निगम (Municipal council) के बहुचर्चित फर्जी बिल महाघोटाले (fake bill scam) में जहां कोर्ट द्वारा अब अधिकांश आरोपियों को अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) का लाभ नहीं दिया जा रहा है, तो ऑडिटरों (auditors) के भी जमानत आवेदन खारिज कर दिए। दूसरी तरफ एक और बड़ा खुलासा यह भी हुआ कि पुलिस ने हस्ताक्षरों के नमूनों का जो पहला सेट भिजवाया था उसकी रिपोर्ट में अफसरों के हस्ताक्षर (Signatures) फर्जी पाए गए हैं और अफसरों की जगह ठेकेदारों ने ही ये हस्ताक्षर कर दिए। अभी हालांकि पुलिस को अन्य नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। वहीं जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसकी भी पुष्टि कराई जाएगी। मगर प्रथम दृष्ट्या ये हस्ताक्षर फर्जी निकले हैं। यानी जो राजनीतिक आरोप अफसरों पर लगाए जा रहे थे वे भी फिलहाल तो बेमानी ही साबित हुए हैं।



150 करोड़ रुपए तक का निगम का यह फर्जी बिल महाघोटाला उजागर हुआ। हालांकि लीपापोती के प्रयास भी शुरू हो गए, क्योंकि जो मुख्य मास्टरमाइंड है उसे बचाने के राजनीतिक प्रयास भी किए जा रहे हैं, क्योंकि उनके इशारे पर ही कुछ समय पूर्व अभय राठौर को बिजली विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आयुक्त पर दबाव डलवाकर दिलवाई गई थी। उसके साथ ही यह भी आरोप लगाए जाने लगे, जिसमें अभय राठौर की पत्नी द्वारा दिए गए शपथ-पत्र के हवाले से कहा गया कि इसमें निगम के वरिष्ठ अफसर भी शामिल हैं। एमजी रोड थाने पर निगम ने जो एफआईआर शुरुआती 20-22 फर्जी फाइलों को लेकर दर्ज करवाई थी उसमें अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित सेवानिवृत्ति ले चुके सुनील गुप्ता के हस्ताक्षर बताए गए थे। मगर सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अभी जो हस्ताक्षर नमूनों की पहली रिपोर्ट मिली उसमें गुप्ता सहित किसी भी बड़े अफसर के असल हस्ताक्षर नहीं मिले। यानी उनके फर्जी हस्ताक्षर इन फाइलों पर किए गए। मुख्य रूप से इसमें जो ठेकेदार राहुल वडेरा और जाकिर शामिल रहे हैं, जो फिलहाल जेल में बंद हैं उनके द्वारा ही ये फाइलें तैयार की गई और अफसरों के हस्ताक्षर भी उन्होंने ही कर डाले। वहीं आरोपी ऑडिटर जगतसिंह ओहरिया की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। वहीं पूर्व में ऑडिटर अरुण का भी आवेदन इसी तरह निरस्त हो गया था।

Share:

बांग्लादेशियों को भारत लाकर निकाले जाते थे बॉडी पार्ट्स, किडनी रैकेट में शामिल थी दिल्ली की महिला डॉक्टर

Tue Jul 9 , 2024
नई दिल्ली. देश (India) की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बड़े और अंतर्राष्ट्रीय किडनी रैकेट (International Kidney Racket) का भंड़ाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक बड़े अस्पताल (hospital) की महिला डॉक्टर (female doctor) समेत 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बांग्लादेश (Bangladesh) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved