• img-fluid

    Punjab Election: सिद्धू का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो महंगाई दर से तय होगी मजदूरी, फसलों को मिलेगा MSP

  • January 19, 2022

    चंडीगढ़: पंजाब में चुनावी सियासत अपने चरम पर है. सत्ता की कुर्सी पर मौजूद कांग्रेस लगातार जनता के हित में दावे करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार दाल, दलहन और मक्के के फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी हक देगी.

    सिद्धू ने कहा, 5-10 गांवों पर एक कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा. बड़े पैमाने पर फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाए जाएंगे. महंगाई दर से मजदूर की दिहाड़ी जोड़ी जाएगी. यही नहीं, उन्होंने कहा, APMC मंडी के प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा, जिससे धांधली न हो सके.

    भगवंत मान पर बोले सिद्धू- दिल्ली अभी दूर है
    आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए कराए गए सर्वे में करीब 4 फीसदी मत पाने वाले सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तय करना जनता का काम. उन्होंने भगवंत मान को आम आदमी पार्टी का मुखिया बनाए जाने पर कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय कर लिया है. मैं भगवंत मान को इसके लिए बधाई देता हूं. लेकिन तय राज्य की जनता ही करेगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. दिल्ली अभी दूर है.’


    सिद्धू ने दावा किया कि पार्टी सूबे में जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. सिद्धू ने कहा, ‘पार्टी हाईकमान काफी समझदार है. जो भी होगा, पंजाब के हक में होगा. मुझे जनता पर विश्वास है, हमें पंजाब मॉडल के लिए वोट मिलेगा. मैं भी यहीं हूं और एजेंडा भी.’

    कौन होगा पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार?
    पंजाब कांग्रेस और बाहर के सियासी गलियारे में लंबे समय से यह चर्चा आम हो गई है कि पंजाब में कांग्रेस जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. हालांकि कांग्रेस ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि पंजाब में चरणजीत सिंह ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. बीते सोमवार को कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सोनू सूद नजर आ रहे हैं.

    इस वीडियो में सोनू सूद कहते दिख रहे हैं कि मुख्यमंत्री बैकबेंचर ही होना चाहिए. वो ऐसा हो जिसे खुद न कहना पड़े कि वो डिजर्व करता है. पार्टी उसे खुद चुनकर लाए. वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी के फुटेज दिखाए गए हैं. इस वीडियो के जारी होने के बाद माना जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी ही हैं. पंजाब में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजों की घोषणा की जाएगी.

    Share:

    चाय साथ गलती से भी न खाएं ये चीजें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

    Wed Jan 19 , 2022
    वैसे तो इस देश में चाय (Tea) के शौकीन ज्यादातर लोग होते हैं। कुछ लोगों को खाली चाय ही पसंद है तो कुछ लोग चाय के साथ कुछ ना कुछ लेना पसंद करते हैं। ये सच है कि खाली चाय पीने से कई लोगों को एसिडिटी (acidity) की समस्या हो जाती है, किन्‍तु हर चीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved