चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने किसानों की मांग को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी के जरिए सिद्धू ने आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान किसानों पर दर्ज फर्जी एफआईआर रद्द करने की मांग की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा है कि कांग्रेस हर स्तर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों काले कानून को किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाएगा.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दो दिन पहले 32 कृषि संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थीं. इसके साथ ही उन्होंने किसान संगठनों को भरोसा दिलाया था कांग्रेस उनकी हर परेशानी को दूर करेगी. इस मुलाकात के बाद ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा, पंजाब सरकार से अनुरोध है कि 32 कृषि संगठनों की ओर से बुलाई गई बैठक में उठाई गई मांग पर तुरंत ध्यान दें और जो भी आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है उसे करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved