• img-fluid

    सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

  • July 21, 2022


    नई दिल्ली: सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है. सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए ये धमकी दी गई है. उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया की इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है. उसी पोस्ट में ये धमकी दी गई है.

    इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है…अगला नंबर बापू का’. मूसेवाला के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दे दी है और आगे की जांच की जा रही है. अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है. पहले की जो भी जांच हुई है, उसमें सिर्फ गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई तक केस को सीमित रखा गया है. लेकिन अब पाकिस्तान से अगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है, पुलिस के लिए ये केस और ज्यादा पेंचीदा बन सकता है.

    वैसे मूसेवाला हत्याकांड में उस दिन नाटकीय मोड़ आ गया था जब अटारी में एक एनकाउंटर में पंजाब पुलिस ने सिंगर के दोनों हत्यारों को ढेर कर दिया. पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह पन्नू को मार गिराया गया. उस एनकाउंटर के बाद मृतकों की पहचान करने के लिए बकायदा 2 चश्मदीदों को अटारी बुलाया गया था. ये दोनों चश्मदीद वही थे जो सिद्धू के साथ वारदात के वक्त थार गाड़ी में बैठे हुए थे. दोनों चश्मदीदों को शूटर की लाश दिखाई गई और मृतकों की पहचान हुई.


    यहां ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि जगरूप सिंह रूपा एक पुराना अपराधी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसकी पूरी कुंडली बाहर निकाल ली है. बताया गया है कि जगरूप रूपा पर कुल 9 एफआईआर दर्ज हैं. इसमें 7 मामले चोरी के, ऑर्म्स एक्ट के तहत भी एक केस दर्ज हुआ है. इससे पहले भी मूसेवाला हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

    लेकिन सिंगर के पिता को किसने धमकी दी है, ये अभी तक साफ नहीं है. मूसेवाला के दोस्त जरूर उस धमकी का पाकिस्तान कनेक्शन बता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इस पर ज्यादा खुलकर कुछ नहीं बोला है. अभी जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को की गई थी. उन पर 28 राउंड फायरिंग की गई थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. उनकी हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आया था. इस समय लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसी के जरिए दूसरे आरोपियों तक पहुंचा जा रहा है.

    Share:

    कांग्रेस यह सोचती है कि गांधी परिवार किसी जांच एजेंसी से ऊपर है - किरन रिजिजू

    Thu Jul 21 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय कानून मंत्री (Union Law Minister) किरन रिजिजू (Kiran Rijiju) ने कहा कि कांग्रेस यह सोचती है (Congress thinks) कि गांधी परिवार (Gandhi Family) कानून (Law) और किसी जांच एजेंसी (Any Investigative Agency) से ऊपर है (Is Above) । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि एक परिवार ही भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved