img-fluid

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैं यहीं का हूं और आप मुझे…

March 20, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli) । दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Singer Siddhu Moosewala)के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया(social media) पर पोस्ट शेयर की है। बलकौर सिंह (Balkaur Singh)ने पोस्ट के जरिए पंजाब सरकार (Punjab Government)पर उनकी खुशी में विघ्न डालने का आरोप (Blame)लगाया है। बलकौर सिंह का कहना है कि जब से उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ है तब से भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उन्हें परेशान कर रही है। याद दिला दें, दिवंगत गायक के निधन के दो साल बाद उनकी माता चरण कौर सिंह ने 17 मार्च के दिन दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।

क्या बोले बलकौर सिंह?

मंगलवार को बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण, हमें अपना शुभदीप (दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का नाम) वापस मिल गया। लेकिन, सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है, मुझसे बच्चे के दस्तावेज पेश करने के लिए कह रही है। वे मुझसे कह रही है कि मैं ये बात साबित करूं कि ये बच्चा वैध है।” बता दें, बलकौर सिंह और चरण कौर सिंह ने बच्चे को जन्म देने के लिए आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) का इस्तेमाल किया है। हालांकि, बलकौर सिंह ने इसका जिक्र नहीं किया।

सरकार क्यों मांग रही है दस्तावेज?


दरअसल, तीन साल पहले सरकार सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम लेकर आई थी। इस अधिनियम के जरिए सरकार ने आईवीएफ प्रक्रिया के लिए एक आयु सीमा तय की थी। अधिनियम के तहत 21-50 वर्ष की महिलाएं और 21-55 वर्ष के पुरुष ही आईवीएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। किंतु इंटरनेट पर सिद्धू मूसेवाला की माता की आयु 58 वर्ष बताई जा रही है।

क्या बोले सिद्धू मूसेवाला के पिता?

बलकौर सिंह ने कहा, “मैं सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी उपचारों को समाप्त करने की अनुमति दी जाए। मैं यहीं का हूं और आप मुझे (पूछताछ के लिए) जहां भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा।” बलकौर सिंह ने ये भी कहा कि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है और जल्द ही सभी दस्तावेज पेश करेंगे।

Share:

Ujjain: लहसुन की रखवाली के लिए खेत में सोए किसान की धारदार हथियार से हत्या

Wed Mar 20 , 2024
उज्जैन (Ujjain)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में लहसुन के फसल (garlic crop) की देखरेख कर रहे एक किसान की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बडनगर के बलोडा लक्खा गांव (Baloda Lakha village of Badnagar) में किशन सिंह छावड़ा की डेड बॉडी खेत में एक खटिये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved