चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या हुए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं. 29 मई 2022 को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया था. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) और उसके दोस्त गोल्डी बराड़ (goldie brar) ने ली थी. मूसेवाला की मौत के इतने दिन बीत जाने के बाद उसके चाहने वाले लगातार उनके गांव आते रहते हैं. उनके पिता बलकौर सिंह से मिलते रहते हैं. पिता को इस बात का बहुत कष्ट है कि उनके बेटे को आज तक इंसाफ नहीं मिल सका. उसके हत्यारे खुले घूम रहे हैं. उनके आका विदेश में बैठे हुए देश में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि उनके बेटे ने दो कमरों के खलिहान में महल मीनारें बनवाई थीं. वो सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स देता था, लेकिन कुछ लोगों को उसका सुख नहीं देखा गया. उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा, ”मेरे बेटे ने गांव की गलियों से उठकर दुनिया भर में अपना रौशन किया, लेकिन सरकार की आंखों के सामने मेरे बेटे को गोली मार दी गई. डेढ़ साल बीत गया लेकिन मुझे आज तक न्याय नहीं मिला. हम लगातार सरकार से इंसाफ की मांग कर रहे हैं.” उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य गैंगस्टरों का केस लड़ने वाले वकीलों पर भी सवाल उठाया है.
बलकौर सिंह ने कहा कि यदि वकील ऐसे लोगों का केस नहीं लड़ेंगे, तो भूखे नहीं मर जाएंगे. देश के दुश्मनों का केस किसी वकील को नहीं लड़ना चाहिए. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पिछले आठ महीने से चल रहा है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये इंटरव्यू पंजाब में नहीं किसी बाहरी राज्य में हुआ है. यदि इंटरव्यू राजस्थान में हुआ है, तो वहां के सीएम का नाम सीधे क्यों नहीं लेते. ये इंटरव्यू जहां भी हुआ है, जेल या पुलिस हिरासत में हुआ है. वहां की सरकार की नाकामी है. उनका आरोप है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश बठिंडा जेल में रची गई है.
उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की जेलों में सरकार के खिलाफ बगावत हो चुकी है. जेलों में खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. वीडियो कॉल की जा रही है. खुलेआम नशे का सेवन किया जा रहा है. उनके बेटे के हत्यारे नौ महीने में दो-चार बार पकड़े गए. लेकिन अंदाजा लगा सकते हैं कि जेलों में कितनी सरकारी सुरक्षा है. वे सुरक्षित हो जाते हैं. जेल में बैठकर लोगों के बच्चों को मारने की योजना बनाते हैं. एक अपराधी जेल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है. लेकिन वहां से वीडियो नहीं हटाया जाता. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी का बहुत बड़ा नेटवर्क चल रहा है. इसमें नेताओं की मिलीभगत है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि पंजाब में अब तक जितनी भी हत्याएं हुई हैं, उनके परिवार के सदस्यों ने कभी भी सोशल मीडिया पर आकर बात नहीं की है. उन्हें भी गैंगस्टरों द्वारा धमकी दी जा रही है. आज पंजाब में सांस लेना भी एक चुनौती है. यदि कोई फिरौती नहीं देता तो उनके बच्चों को मार दिया जाता है. बताते चलें कि 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved