चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बन रहते है, लेकिन इस बार उनका बयान उनके लिए ही भारी पड़ गया। पंजाब के एक डीएसपी (A DSP of Punjab) ने सुरक्षा लौटाकर अपनी ताकत देख लेने की चुनौती दी है। डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें सिद्धू अपने कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मी की पैंट गीली करना देने की बात कह रहे हैं।
चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल ने एक वीडियो जारी कर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के बयान की निंदा की है और इसे शर्मनाक बताया है। डीएसपी दिलशेर चंदेल (आईआरबी) ने अपने वीडियो में सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा है कि सियासत की रंगत में न डूबो इतना कि वीरों की शहादत भी नजर न आए। डीएसपी ने कहा बड़ी शर्म वाली बात है कि इतने सीनियर लीडर अपनी ही फोर्स के बारे इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं। यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करती है। उन्होंने कहा कि सिद्धू 10 से 20 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घूमते हैं। अगर ऐसी बात है तो वह सुरक्षा लौटा दें. उन्होंने आगे सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा, एक रिक्शा वाला भी बिना पुलिस फोर्स के इनकी नहीं सुनता.वे सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।