भोपाल (Bhopal)। सीधी जिले (Sidhi district) के मझौली थाना क्षेत्र (Majhauli police station area) अंतर्गत ग्राम छुही में रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो कार (Fast bolero car) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेला ने बताया कि रविवार शाम लगभग 7:30 बजे सीधी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ग्राम छुही में तिलवारी के गजरी तिराहा के पास अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गई। हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा एवं मनोज गुप्ता बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे दोनों गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया। इतना ही नहीं 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास मुन्नी सिंह 45 वर्ष एवं उसकी पुत्री आरती सिंह 25 वर्ष पैदल जा रही थी, जिन्हें कुचल दिया। फिर वहां से 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें रामनरेश पुत्र झुरई बैगा का 15 वर्षीय बैठा था, वह भी घायल हो गया।
वाहन के कुचलने से मुन्नी सिंह (45) पत्नी शंकर सिंह, आरती सिंह (25) पुत्री शंकर सिंह, रामकृपाल (50) पुत्र शिव प्रसाद कुशवाहा तीनों निवासी ग्राम छुही थाना मझौली जिला सीधी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू (40) पुत्र रोशन लाल गुप्ता निवासी तिलवारी एवं रामनरेश (15) पुत्र झुरई बैगा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है। गाड़ी ग्राम खतरा निवासी छोटू बैगा की बताई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved