नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 7 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला हाल में ही इंस्टाग्राम पर आए थे और वो इन दिनों काफी एक्टिव भी हो गए थे.
‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के घर में एंट्री के बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का इंस्टाग्राम अकाउंट काफी फंक्शनल हो गया था, लेकिन सिद्धार्थ ने कई बार कहा था कि वो सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम चलाना सीखा था. वो कहते थे कि शहनाज काफी एक्टिव रहती है और वो उनसे सीख रहे हैं. वैसे आपको बता दें, सिद्धार्थ भले ही इंस्टाग्राम पर नए थे और ज्यादा एक्टिव नहीं थे, इसके बावजूद भी इस प्लेटफॉर्म पर चाहने वालों की कमी नहीं थी. सिद्धार्थ तो इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सिद्धार्थ के निधने के बाद एकदम से उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में इजाफा हुआ.
बता करें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) किसे फॉलो करते थे तो सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते थे. ये सभी उनके लिए बेहद खास थे. सिद्धार्थ के खास लोगों की लिस्ट में कौन-कौन था, ये हम आपको बताते हैं.
शहनाज गिल : शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के कितने करीब थीं ये किसी से छिपा नहीं है. दोनों की दोस्ती बेहद खास थी. ‘बिग बॉस 13’ के घर में बना ये खास रिश्ता घर के बाहर भी रहा. दोनों की दोस्ती लोगों के लिए मिसाल बन गई थी.
मनीष मल्होत्रा : सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के डिजाइन किए गए कपड़े बहुत पसंद थे. एक्टर ने अपनी इस पसंद का इजहार भी किया था. सिद्धार्थ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘हम सभी मनीष मल्होत्रा क्रिएशन पहनने की चाहत रखते हैं. पर मैं ये कपड़े खरीद नहीं सकता था, लेकिन इस दिवाली मैंने अपनी मनपसंद मनीष मल्होत्रा क्रिएशन पहनी है. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं.’ मनीष भी एक्टर को बहुत पसंद करते थे.
एकता कपूर : सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को टीवी का सुपरस्टार कहा जाता है. टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) को इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ काफी लम्बे समय से फॉलो करते आ रहे हैं. एकता ने एक्टर को वेब प्लैटफॉर्म पर पहला मौका दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में नडजर आए थे.
केन फर्न्स : केन फर्न्स (Ken Ferns) सिद्धार्थ शुक्ला के डिजाइनर थे. सिद्धार्थ के आखिरी टीवी अपीयरेंस (डांस दीवाने 3) का लुक भी केन ने ही डिसाइड किया था. केन ही शहनाज गिल के भी डिजाइनर हैं. टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स के बीच केन काफी पॉपुलर हैं.
कलर्स : सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कलर्स को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसके पीछे की वजह है कि वो इस चैनल के साथ कई सालों से जुड़े थे. उन्होंने चैनल लॉन्च होने के बाद शुरुआती शो ‘बालिका वधू’ में शिव का किरदार निभाया था. तब से उनका नाता चैनल से जुड़ गया था.
एंडेमॉल शाइन इंडिया : एंडेमॉल शाइन इंडिया (Endemol Shine India) प्रोडक्शन हाउस तले ही ‘बिग बॉस’ और बाकी कई शोज को बनाया जाता है. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) इस प्रोडक्शन कम्पनी के साथ जुड़े थे, इसलिए इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करते थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved