• img-fluid

    Sidharth Shukla ने Shehnaaz Gill संग रिश्ते को दिया नाम, बताया कैसा है दोनों का प्यार

  • August 16, 2021

    नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, लेकिन दोनों ने अभी तक पब्लिकली अपने प्यार का इजहार नहीं किया. फिर भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जग-जाहिर करने का कोई मौका भी दोनों नहीं छोड़ते. कई दिनों पहले दोनों के ब्रेकअप और अनबन की खबरें सामने आई थीं, जिस पर दोनों ने अब पूरी तरह से विराम लगा दिया था. दोनों साथ में घूमते नजर आए थे. इसके बाद अब दोनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में भी साथ पहुंचे हैं.

    शहनाज-सिद्धार्थ फिर पहुंचे बिग बॉस
    दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बतौर गेस्ट ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में पहुंचे थे. दोनों ने स्टेज पर साथ में परफॉर्म किया. DDLJ स्टाइल में सिद्धार्थ शुक्ला रोमांस करते नजर आए. जहां सिद्धार्थ ने पठानी स्टाइल कुर्ता और ब्लैक जीन्स पहनी थी. वहीं शहनाज गिल पिंक और ऑरेंज कलर का पटियाला सूट पहने थीं. दोनों की जोड़ी साथ में कमाल लग रही थी.

    साथ में दोनों लगे कमाल
    ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के सेट पर जाने से पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने मीडिया से बातचीत की और तस्वीरें भी क्लिक कराईं, जिसके बाद शहनाज अंदर चली गईं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए शहनाज संग अपने रिश्ते पर खुलासा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि ‘बिग बॉस’ में उनका सफर कैसा रहा था और वो उनके लिए कितना खास है.


    सिद्धार्थ ने बताया शहनाज संग रिश्ता
    सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कहा, ‘बिग बॉस मेरे दिल में खास जगह रखता है. इसने मुझे मेरी पहचान दोबारा वापस दिलाई है. शो की वजह से लोग असल सिद्धार्थ को जान पाए. मेरी बिग बास जर्नी वैसी बिल्कुल भी न होती जैसी वो शहनाज गिल के साथ थी. साथ ही मुझे सपोर्ट करने वाले लोगों ने इसे और भी खास बनाया. आज एक बार फिर मैं ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के अंदर मेरी बेस्टफ्रेंड शहनाज गिल के साथ जा रहा हूं. मैं घर के अंदर का माहौल दोबारा अनुभव करने के लिए बेसब्र हूं. अंदर जाकर मैं कंटेस्टेंट और करन जोहर के साथ बातचीत करूंगा.’

    दोनों साथ में आए थे नजर
    वैसे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) संग अपने रिश्ते पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे के साथ काफी एक्साइटेड दिख रहे थे. बता दें, कुछ दिनों पहले ही दोनों को कॉफी डेट पर स्पॉट किया गया था.

    दोनों के पास है काफी काम
    बात करें, सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार वे कलरस के होली प्रोग्राम में नजर आए थे. उससे पहले उन्हें ‘बिग बॉस 14’ में बतौर सीनियर देखा गया. वे एकता कपूर की वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ के तीसरे सीजन में नजर आए थे. वहीं शहनाज (Shehnaaz Gill) भी अब कई म्यूजिक वीडियोज के बाद दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी मूवी ‘हौसला रख’ में नजर आएंगी. इसमें सोनम बाजवा भी हैं और इसकी शूटिंग कुछ दिनों पहले ही कनाडा में खत्म हुई है. बात करें शहनाज-सिद्धार्थ के साथ में काम करने की तो दोनों दो म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए हैं.

    Share:

    मेट्रो प्रोजेक्ट की बाधाएं होने लगी दूर, 132 किलोवॉट के 9 हाईटेंशन टॉवर हटाए

    Mon Aug 16 , 2021
    इंदौर। ठप पड़े मेट्रो प्रोजेक्ट में 15 अगस्त के बाद गति दी जाना है। कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा के चलते संबंधित विभागों द्वारा अब बाधाएं भी हटाई जा रही है। बिजली कम्पनी द्वारा बापट चौराहा से विजय नगर चौराहा तक 132 किलोवॉट की हाईटेंशन लाइन और टॉवरों को भी शिफ्ट किया गया। दूसरी ठेकेदार फर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved