डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह (Shershaah) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि आज सिद्धार्थ ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएंगी.
सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हीरो अपनी कहानियों के माध्यम से जीते हैं. हम आपके कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी लाकर गर्वित महसूस कर रहे हैं. यह फिल्म मेरे लिए एक लंबी जर्नी रही है और इस किरदार को प्ले करके मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. शेरशाह एमेजॉन प्राइम पर 12 अगस्त को रिलीज होगी.
वीडियो में करगिल वॉर की रियल फुटेज की कुछ झलक दिखाई है. कैसे उन्होंने दुश्मनों को धूल चटाई थी. वीडियो में कैप्टन विक्रम बत्रा की कुछ क्लिप भी दिखाई गई है जिसमें वह बात करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद एंट्री होती है सिद्धार्थ मल्होत्रा की जो फिल्म में विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आने वाले हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म आपके अंदर देशभक्ति जगा देगी.
View this post on Instagram
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रनय पचौरी, हिमांश अशोक मल्होत्रा, निकितन धीर, अनिल चटर्जी, साहिल वैद और पवन चोपड़ा जैसे कई एक्टर्स अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल रोल में नजर आएंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी थी हिंट
बुधवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को फिल्म से जुड़ी अनाउंसमेंट करने की हिंट दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था शेरशाह ने डेल्टा से कहा मेरी आंखें 150721 टारगेट पर हैं. तुम्हारे सिग्नल का इंतजार कर रहा हूं. ओवर. सिद्धार्थ के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि वह अपनी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने वाले हैं. यह फिल्म पहले 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना महामारी के चलते ऐसा हो नहीं पाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved