• img-fluid

    सिद्धार्थ शुक्ला के जिम ट्रेनर ने किया दावा, बोले- ‘उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हो सकती है’

  • September 03, 2021

    नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद अब उनके जिम ट्रेनर सोनू चौरसिया (gym trainer sonu chaurasia) का बयान सामने आया है। सोनू चौरसिया ने कहा, ‘मैं मान ही नहीं सकता कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हो सकती है. वो बेहद ही फिट और फिटनेस को लेकर सजग रहते थे. मैं पिछले डेढ़ सालों से सिद्धार्थ को जिम में ट्रेनिंग दे रहा था. हर दिन सुबह 10.30 बजे हम लोग जिम में मिलते थे. वो जिम में बहुत हार्ड वर्क करते थे।’


    उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे राहुल वैद्य का सुबह 9.30 बजे कॉल आया कि सिद्धार्थ की तबीयत खराब है. पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर कई कॉल्स आने लगे. सिद्धार्थ की मौत सुनकर मैं बिल्कुल शॉक में हूं. सिद्धार्थ कभी भी किसी मानसिक तनाव या डिप्रेशन में नहीं रहे. हमेशा खुश रहने और लोगों को खुश रखने वाले इंसान थे. 24 अगस्त को मेरी बात हुई थी. उन्होंने मुझे जन्मदिन विश किया था, क्योंकि उसके बाद मैं मुंबई में नही था. 20 अगस्त को उन्होंने रक्षा बंधन के दिन अपनी बहन को गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही और 22 अगस्त को गिफ्ट भी किया. जिम में हमेशा खुश रहते थे और कड़ी मेहनत करते थे।’

    सोनू चौरसिया ने आगे कहा, ‘इसके बाद रात को डिनर के बाद भी वह 40 मिनट तक वॉक करते थे. कल रात करीब 11.30 बजे एक मीटिंग से वापस आए. मीटिंग के दौरान ही कुछ बाहर खाकर आए थे, इसलिए घर पर रात में छाछ और फल खाया और करीब 1.30 बजे सोने चले गए. सुबह उनकी मां जब उन्हें उठाने गईं, तो वह बिल्कुल स्ट्रेट लेते हुए थे, जबकि वह ऐसे कभी नहीं सोते थे. तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया. पंप वगैरह किया गया, लेकिन डॉक्टर से तबीयत ज्यादा खराब होने की बात कहते हुए अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. मुझे भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही इंतजार है, क्योंकि मैं मान ही नहीं सकता कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है।’

    Share:

    तालिबानी नेता बोला- हमें जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का हक

    Fri Sep 3 , 2021
    काबुल। एक तरफ तालिबान(Taliban) भारत (India) से दोहा में बातचीत कर रहा है और दूसरी तरफ उसके प्रवक्ता ने कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue)पर बयान देना शुरू कर दिया है। चीन (China) में उइगर मुसलमानों (Uighur Muslims) के दमन पर चुप्पी साधने वाले तालिबान(Taliban) ने कहा है कि उसे जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)सहित दुनियाभर के मुसलमानों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved