• img-fluid

    Vidyut Jammwal के बेस्‍ट फ्रेंड थे सिद्धार्थ, ऐक्‍टर ने सुनाया गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करनें का किस्‍सा

  • September 09, 2021

    नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को यारों का यार कहा जाता था। उनकी टीवी और बॉलीवुड स्टार्स से खूब दोस्ती थी। इस बात में कितनी सच्चाई थी ये खुद विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने बताया। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ उनके बेस्ट फ्रेंड थे। दोनों की मुलाकात साल 2004 में जिम में हुई थी। विद्युत जामवाल ने बीते दिन एक LIVE वीडियो किया जिसमें उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ को लेकर कई बातें बताई जिससे लोग अंजना थे। दोनों की दोस्ती समय के साथ काफी गहरी हो गई थी। जिम पार्टन होने के साथ ही दोनों और भी कई काम साथ में करते थे। दोनों अक्सर साथ वक्त बिताते थे। निधन से डेढ़ महीने पहले भी दोनों की मुलाकात हुई थी। सिद्धार्थ विद्युत के घर गए थे।

    विद्युत जामवाल ने सुनाया सिद्धार्थ का किस्सा
    विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने LIVE वीडियो सेशन में एक बात बताई, जो उन्होंने पहले कभी किसी के साथ साझा नहीं की थी। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला हर मौके पर उनकी मदद करने के लिए कैसे तैयार रहते थे। सिद्धार्थ की मम्मी भी विद्युत को पसंद करती थीं और उन्हें घर का खाना खिलाती थीं। विद्युत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘एक और किस्सा है, जो मैंने कभी किसी को नहीं बताया। जब हम मॉडलिंग कर रहे थे तो उसके पास एक सफेद रंग की हायाबुसा बाइक हुआ करती थी। वो मेरा इतना अच्छा दोस्त हुआ करता था कि मैं उससे कहता था कि मुझे किसी मिलने जाना है तो वो कहता था कि मेरे घर से बाइक ले लेना। रीटा आंटी मुझे बाइक की चाभी और हेलमेट दिया करती थीं। मैं उसकी बाइक बहुत बार बहुत सी राइड पर लेकर जाया करता था।’



    सिद्धार्थ की बाइक चलाते थे विद्युत
    विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) आगे कहते हैं, ‘मैं सिद्धार्थ की बाइक शूट पर भी ले जाया करता था। किसी को भी नहीं पता था कि वो मेरी बाइक नहीं है। मेरी जितनी भी दोस्ती थीं, जिनको मैं बाइक राइड पर ले जाया करता था, उनको लगता था वो मेरी बाइक है। बहुत कम ऐसे लोग थे जिनको पता होता था कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की बाइक है। जो लोग उसको जानते थे उन्हें ही बस पता होता था कि ये उसकी बाइक है। मैं हमेशा इसके लिए उसे धन्यवाद कहता था आज फिर एक बार कह रहा हूं। तुमने मुझे बहुत अच्छी-अच्छी बाइक्स की आदत डलाई।’ बता दें, बाइक पर दोनों की फोटो भी सामने आ गई।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by jagpit (@jagpit_sidnaaz)

    सिद्धार्थ को बताया ‘असली मर्द’
    विद्युत ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ‘असली मर्द’ बताते हुए उनकी जिंदगी का फॉर्मूला बताया और कहा कि मर्द बनने के लिए आपको मर्द को हराना पड़ता है। विद्युत (Vidyut Jammwal) ने कहा, ‘सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) हमेशा ही रियल मर्द था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उसके भीतर कभी भी बड़ा होने की भावना नहीं थी। वह वॉचमैन, बच्चों तक से दुआ सलाम करता था। वो जानता था कि किससे क्या और कैसे बात करनी है। उसकी मां ने उसे ऐसे पाल-पोसकर बड़ा किया था कि वो एक जेंटलमैन था।’

    बता दें, 15 जुलाई 2021 को दोनों की आखिरी बार मुलाकात हुई थी, जब सिद्धार्थ शुक्ला खुद विद्युत से मिलने उनके घर पहुंचे थे। दोनों ने तीन-चार घंटे साथ में वक्त बिताया था। दोनों की दोस्ती 17 साल पुरानी थी।

    Share:

    म.प्र. का खजाना भरा, 24 हजार करोड़ की वसूली

    Thu Sep 9 , 2021
    संकट के बीच प्रदेश की राजस्व वसूली में जबरदस्त इजाफा भोपाल। कोरोना (Corona) संकट के चलते मध्यप्रदेश (MAdhya Pradesh) की अर्थव्यवस्था (economy) बुरी तरह चरमरा गई थी। लगातार राजस्व घटने से राज्य सरकार (state government) सरकारी खर्च चलाने के लिए कर्ज ले रही थी, लेकिन बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 45 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved