मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (‘The Story of True Love) की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इसी साल फरवरी में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) से शादी की थी। उसके बाद कियारा अक्सर अपनी सास के साथ घूमती नजर आती हैं। फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कियारा अपनी सास के साथ रैंप वॉक करती हुई उन्हें फ्लाइंग किस देकर उनका हौसला बढ़ाती नजर आ रही हैं।
कियारा आडवाणी ने डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के ‘इंडिया कॉचर वीक-2023’ में शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया। इस मौके पर उनकी सास रीमा मल्होत्रा मौजूद रहीं। रैंप वॉक करते हुए सास ने लाडली बहू का हौसला बढ़ाया। इस वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शाही शादी 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की अपार सफलता के बाद ऐसी अफवाहें हैं कि जल्द ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘वॉर-2’ में अहम भूमिका निभाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved