• img-fluid

    महल में हो रही सिद्धार्थ और कियारा की शादी, जानिए किसने दी थी किले में शादी करने की एडवाइज

  • February 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) के लिए चुना है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह आइडिया उन्हें कैसे आया? एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक रॉयल पैलेस में शादी करने का मश्वरा उनकी अजीज दोस्त कटरीना कैफ ने दिया था। जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी शादी का अनुभव शेयर किया था।

    कटरीना कैफ ने दिया फोर्ट में शादी का सुझाव!
    बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ काफी अच्छे दोस्त हैं। कटरीना कैफ की शादी एक्टर विक्की कौशल के साथ 9 दिसंबर 2021 को सवाई माधोपुर के Six Senses Fort Barwara में हुई थी। रॉयल अंदाज में हुई इस शादी की हर तरफ चर्चा रही थी। कटरीना कैफ ने अपने दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा को बताया कि एक रॉयल फोर्ट में शादी करना बहुत खूबसूरत अनुभव है और खबरों की मानें तो उसके बाद ही सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ फोर्ट को शादी के लिए फाइनल किया।


    कैसी रही सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी?
    बता दें कि सोमवार तक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी पूरी हो चुकी है। बीती रात जैसलमेर का सूर्यगढ़ फोर्ट गुलाबी रोशनी में नहाता नजर आया। संगीत सेरेमनी में कियारा आडवाणी के भाई ने खास परफॉर्मेंस दी। उनका बाकी परिवार ‘गोरी नाल’ और ‘रंग सारी’ सॉन्ग पर परफॉर्म करता दिखा और करण जौहर और शाहिद कपूर ने ‘डोला रे डोला’ सॉन्ग पर डांस किया। बाकी स्टार्स ने भी इस रात को खूब एन्जॉय किया।

    मेहमानों के लिए भी बहुत खास होगा ये दिन
    बात करें वेडिंग डे की तो इसके लिए भी बहुत खास तैयारियां की गई हैं। शादी की रात न सिर्फ कपल के लिए बल्कि मेहमानों के लिए भी बहुत खास होगी। डिनर में 10 देशों की 100 बेहद खास डिशेज सर्व की जाएंगी। शादी के बीच-बीच में मेहमान बोर ना हों इसलिए किले के भीतर ही स्टॉल लगाए गए हैं जहां से लोग साड़ी, आर्टिफैक्ट्स और बाकी कल्चरल चीजें खरीद सकते हैं।

    Share:

    लखनऊ महोत्सव के दौरान मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र को पड़ा दिल का दौरा, चंद सेकंड में मौत

    Tue Feb 7 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आयोजित सनतकदा फेस्टिवल (Santakda Festival) में सोमवार यानी 6 फरवरी को उस वक़्त लोग स्तब्ध रह गए जब एक कार्यक्रम के दौरान वाद्य यंत्र बजाते हुए मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र (Dinesh Prasad Mishra) को हार्ट अटैक आ गया. जब तक दिनेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved