डेस्क। इन दिनों बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। करीब चार साल के ब्रेक के बाद इस फिल्म के जरिए यह शाहरुख खान का धांसू कमबैक है। बता दें कि ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। हाल ही में उन्होंने ‘पठान’ की सफलता और शाहरुख खान को लेकर बात की। सिद्धार्थ आनंद ने यहां तक कह दिया कि अगर शाहरुख खान की फिल्म नहीं चलती है तो यह सिर्फ और सिर्फ फिल्म निर्देशक की गलती है।
शाहरुख खान को लेकर दिया गया सिद्धार्थ आनंद का हालिया बयान जबरदस्त चर्चा में हैं। हाल ही में आयोजित एक इवेंट के दौरान सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ‘अब मेरे पास कोई इमोशन नहीं बचा है। हमारे पिछले दो महीने फिल्म को लेकर बने माहौल के कारण काफी तनावपूर्ण रहे।’ सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा कि रिलीज के बाद फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसे लेकर अब वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया और साथ ही शाहरुख खान के साथ काम करने वाले फिल्म मेकर्स को भी एक संदेश देते नजर आए। सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ‘हर फिल्म निर्माता को शाहरुख खान की फिल्म कमानी होती है। मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, ये मेरे लिए किसी गिफ्ट की तरह है। मैं हर फिल्म रिलीज करते वक्त हमेशा चैन से सोता था, लेकिन ‘पठान’ की रिलीज से दो महीने पहले मुझे अहसास हुआ कि शाहरुख खान को डायरेक्ट करना एक जिम्मेदारी है। वह क्ले की तरह हैं।’
सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान को आप जो बोलोगे वो करेंगे। शाहरुख निर्देशक पर बेहद भरोसा करते हैं। उनके साथ काम करते हुए मुझे महसूस हुआ कि अगर फिल्म नहीं चलती है, तो यह सिर्फ निर्देशक की गलती है, क्योंकि शाहरुख ने वह सबकुछ किया, जिसके लिए आपने उनसे कहा था।’ आपको बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ ने मंगलवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 328.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved