मुंबई। सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) एक टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने कम ही समय में अपनी एक्टिंग से सबके दिल जीत लिया है। अब सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) फिल्म युध्रा में नजर आने वाले हैं जिसका वह खूब प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान सिद्धांत बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने चैलेंज के बारे में डिस्कस करते हैं। वह पीआर यानी पब्लिक रिलेशन्स पर भी अपनी बात रखते हैं कि कैसे इससे किसी के करियर पर असर पड़ता है।
पीआर गेम पर बोले सिद्धांत
सिद्धांत ने अपने अनन्या पांडे को लेकर किए अपने पुराने स्टेटमेंट पर बात की जब उन्होंने स्ट्रगल पर कहा था। एक्टर ने कहा कि पीआर की वजह से दोनों एक्टर्स और उनकी फिल्मों को लेकर लोगों की धारणा बदल देता है जिससे जो रियल टैलेंट और कंटेट है उस पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा, कई मार्केट फोर्स हैं जो आस-पास हैं। कई पीआर हैं जिन्हें मैं भी समझ रहा हूं। अगर आप कोई दिलचस्प किरदार भी निभा रहे हो, लेकिन किसी और के पीआर की वजह से आप साइडलाइन हो सकते हो। ये एक धारणा वाला गेम हो गया है फिलहाल जो बॉलीवुड को नुकसान पहुंचा रहा है।
सिद्धांत की फिल्म युध्रा की बात करें तो इसमें एक्टर के साथ मालविका मोहन लीड रोल में हैं। फिल्म को रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने श्रीदेवी की फिल्म मॉम भी बनाई थी। फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved