मुंबई (Mumbai) । पिछले कई दिनों से मेगा हीरो अमिताभ बच्चन (mitabh bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Veli Nanda) के ”गली बॉय” (Gully Boy) फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को डेट करने की चर्चा चल रही है। इसी तरह हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर साथ नजर आ रहे हैं। नव्या और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों गोवा से छुट्टियां मना कर लौटे हैं।। इस दौरान दोनों व्हाइट कैजुअल आउटफिट में नजर आए।
वायरल वीडियो में नव्या सफेद टॉप और काली पैंट में नजर आ रही हैं जबकि सिद्धांत सफेद टी-शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और टोपी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मास्क भी पहना था। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे।
नव्या एक उद्यमी हैं, जो अमिताभ बच्चन की पोती और श्वेता बच्चन की बेटी हैं। सिद्धांत ने ”गली बॉय”, ”गहराइयां”, ”बंटी और बबली 2” और ”फोन भूत” जैसी फिल्मों में काम किया है। इस बीच, फोन भूत के प्रमोशन के दौरान सिद्धांत से नव्या को डेट करने की अफवाहों के बारे में पूछा गया। सिद्धांत ने कहा, काश ये सच होता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved