बेंगलुरु । कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) महिला विंग की अध्यक्ष (President of Women’s Wing) पुष्पा अमरनाथ (Pushpa Amarnath) ने बुधवार को दावा किया कि (Claimed that) मुख्यमंत्री पद के लिए (For the Post of Chief Minister) सिद्दारमैया का नाम (Siddaramaiah’s Name) फाइनल कर लिया गया है (Has been Finalized) । यहां मीडिया से बात करते हुए पुष्पा ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि पद के लिए सिद्दारमैया के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और कुछ ही समय में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने सिद्दारमैया से बात की है। यह तय है कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे। हमने सिद्दारमैया को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, सिद्दारमैया भी बहुत खुश हैं। हम नहीं जानते कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा। इस बीच, बड़ी संख्या में सिद्दारमैया के प्रशंसक और समर्थक उनके आवास के पास एकत्र हुए और जनता को मिठाइयां बांटी। प्रशंसकों ने सिद्दारमैया की तस्वीर पर दूध डाला।
सिद्धारमैया के आवास के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। पुलिस विभाग ने कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के एक प्लाटून को जगह पर प्रतिनियुक्त किया है। भीड़ पर नजर रखने और नियंत्रित करने के लिए 70 से अधिक पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved