नई दिल्ली। कर्नाटक में आखिर चार दिन की मान-मनौव्वल और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक में डीके शिवकुमार मान गए। सिद्धारमैया कर्नाटक के CM और डीके (DK) डिप्टी CM होंगे। देर रात सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके से बातचीत की। इसके बाद ही CM पद के लिए अड़े डीके तैयार हुए। इसका ऑफिशियल ऐलान आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) करेंगे।
नहीं मान रहे थे डीके
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के लिए और डीके शिवकुमार का नाम डिप्टी सीएम के तय किया था. कांग्रेस में इस डील पर सहमति बन चुकी थी लेकिन डीके शिवकुमार के अड़ जाने के बाद मामला लटकता चला गया.
कैसे माने शिवकुमार
खबरें थीं कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख शिवकुमार सीएम के अलावा किसी भी पद पर राजी नहीं थे। अब एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोनिया के कहने पर शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शिमला में मौजूद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिवकुमार से बात की थी, जिसके बाद उन्होंने सिद्धारमैया के साथ मिलकर काम करने में हामी भर दी।
एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी का 20 मई को दिल्ली लौटने वाली थीं, लेकिन अगर दोनों नेताओं के बीच मुद्दे नहीं सुलझता तो वह समय से पहले लौट सकती थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved