कर्नाटक कांग्रेस में दो फाड़… राजस्थान में अंदरूनी संघर्ष… पंजाब में भी घमासान
बैंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Former Chief Minister Siddaramaiah) ने फिर मुख्यमंत्री बनने के संकेत दिए हैं। इसको लेकर कांग्रेस में गुटबाजी की संभावना बढ़ गई है।
गौरतलब है कि कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। ऐसे में सिद्धरमैया द्वारा दोबारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने के संकेत से डीके शिवकुमार नाराज हैं। मंडया जिले के मालियावाली में एक चुनावी सभा के दौरान सिद्धरमैया के बेटे यतीन्द्र ने यह कहकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी कि मैं अपने पिता को दोबारा मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धरमैया भी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, ताकि वह राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाए।
गहलोत-पायलट में भी टकराहट
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट कैंप एक बार फिर एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। गहलोत समर्थक मंत्री रामलाल जाट द्वारा बिना नाम लिए सचिन पायलट को दोगला बताने पर पायलट कैंप के मंत्री हेमाराम चौधरी और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने सीएम गहलोत को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह मंत्री रामलाल तय करेंगे कि कांग्रेस में रहना है या नहीं? कुछ लोग ऐसा चाह रहे हैं कि हम लोग इनके साथ ऐसा व्यवहार करें ताकि यह कांग्रेस छोडक़र चले जाएं और फिर हम ही कांग्रेस के मालिक बने रहें। मैं बता दूं कि कांग्रेस छोडक़र न तो पायलट जाने वाले हैं ना ही हम।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved