नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय डेंगू की चपेट में हैं और इसी कारण वह वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में खेल नहीं सके. भारत को वनडे वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेलना है.अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भी गिल का खेलना मुश्किल है, लेकिन इस बीच गिल को एक खुशखबरी मिली है.गिल आईसीसी का एक खास अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं.
आईसीसी हर महीने के प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट प्लेयर चुनती है. गिल को सितंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंत अवॉर्ड चुना गया है. इस महीने हालांकि गिल ने एक भी मैच नहीं खेला है और टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि गिल जल्दी से ठीक हो जाएं ताकि भारत की बल्लेबाजी मजबूत हो सके.
The young India batter was stellar in September ⭐
More as Shubman Gill claims ICC Player of the Month honours 👇https://t.co/cQKOEsc8Jx
— ICC (@ICC) October 13, 2023
गिल ने सितंबर महीने में आठ पारियों में कुल 480 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले थे. इसके अलावा गिल ने तीन अर्धशतक बनाए थे. उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उन्होंने मोहाली में 74 रनों की पारी खेली थी. एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाए थे. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने और जीते में मदद मिली थी.
उम्मीद की जा रही थी कि गिल वर्ल्ड कप में भी अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से पहले वह डेंगू की चपेट में आ गए. इसी कारण वह पहला मैच नहीं खेले थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह नहीं खेले थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय है. गिल ने हालांकि गुरुवार को नेट्स पर अभ्यास किया था. अब देखना होगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं. पाकिस्तान के खिलाफ अगर गिल नहीं खेलते हैं तो फिर वह बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख को उतर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved