कांग्रेस में घमासान, जी-23 के नेताओं पर बिफरे कांग्रेसी
गद्दारों पार्टी छोड़ों के लगे नारे…
नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) में ग्रुप-23 के नेताओं (leaders) के खिलाफ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश (resentment) है। देर रात सैकड़ों कार्यकर्ताओं (activists) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के घर हमला बोल दिया, वहीं जी-23 से जुड़े एक अन्य नेता गुलाब नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के घर का घेराव कर दिया।
देर रात सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के घर का घेराव कर दिया। कुछ लोगों ने उनके घर पर पत्थर भी फेंके। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं (activists) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और गद्दारों पार्टी छोड़ो के नारे लगाए। वहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के घर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं (activists)के आक्रोश को देखते हुए सिब्बल और आजाद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपने घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन के बाद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि मैं पार्टी की हालत देखकर दु:खी हूं। उन्होंने एक बार फिर चुनाव के माध्यम से कांग्रेस (congress) अध्यक्ष बनाने की मांग की है। सिब्बल ने कहा कि फिलहाल पार्टी में अभी कोई अध्यक्ष नहीं है। मुझे नहीं मालूम कि फैसला कौन ले रहा है। उधर कांग्रेस (congress) नेता आनंद शर्मा ने भी कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के घर हुए हमले और आजाद के घर हुए प्रदर्शन पर कहा कि मैं कार्यकर्ताओं की ऐसी हरकत से हैरान हूं। इससे पार्टी बदनाम होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved