नई दिल्ली। राहुल गांधी की ‘बीजेपी के साथ सांठगांठ’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस में बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है। अब उनके ट्विटर हैंडल पर किसी भी पार्टी किसी भी पद का कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस का कहीं दूर-दूर तक जिक्र नहीं है।
CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा गर्माती दिख रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया है कि जिन 23 नेताओं ने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। चिट्ठी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया कि इस वक्त एक ऐसे अध्यक्ष की मांग है कि जो पूर्ण रूप से पार्टी को वक्त दे सके.
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खफा होगये। कपिल सिब्बल ने बैठक के दौरान ही ट्वीट करके कहा ” राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में पार्टी को बचाया. पिछले 30 साल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसी भी मसले पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाए। फिर भी कहा जा रहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। ” हालांकि सिब्बल ने अपना ये ट्वीट ट्विटर से हटाते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया था कि उनके कहने का वो मतलब नहीं था। इसलिए मैं अपना ट्वीट वापस लेता हूं।
Was informed by Rahul Gandhi personally that he never said what was attributed to him .
I therefore withdraw my tweet .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 24, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved