• img-fluid

    सिब्बल का पलटवार, कहा- पर्यावरण मंत्री होकर भी शब्दों से फैला रहे प्रदूषण

  • July 21, 2020

    नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद और कोरोना संकट के समय लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर लगातार जारी है। इस क्रम में मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार का घेराव करने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। ऐसे में अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। सिब्बल नेे कहा है कि जावड़ेकर पर्यावरण मंत्री होकर भी शब्दों से प्रदूषण फैलाते हैं।

    कपिल सिब्बल ने मंगलवार को वीडियो जारी कर कहा, ‘जावड़ेकर जी, आप पर्यावरण मंत्री हैं, आप राजनीति में शब्दों से प्रदूषण क्यों फैला रहे हैं। आप इन शब्दों का प्रयोग करते हैं जो केंद्रीय मंत्री के लिए शोभनीय नहीं है।’ उन्होंने कहा कि शाहीन बाग मामले में दिल्ली पुलिस तो आपकी सरकार के अधीन थी, जिसपर सीसीटीवी तोड़ने के आरोप लगे। इस मामले में घटिया जांच को लेकर हाई कोर्ट में याचिकाएं भी हैं। वहीं चीन पर केंद्र सच छुपा रही है। लोगों को सच पता होना चाहिए।

    सिब्बल ने आगे कहा कि कोरोना पर पीएम मोदी ने कहा था कि 21 दिन में यह खत्म हो जाएगा। लेकिन वर्तमान में सरकार की सारी व्यवस्थाएं कमतर साबित हो रही हैं। अगर सरकार ने समय रहते इंटरनेशलन फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया होता तो शायद आज स्थिति कुछ और होती। ऐसा ही हाल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी है। अर्थव्यवस्था के सभी सरकारी आंकड़ों में हेराफेरी की गयी।

    दरअसल मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उनपर तंज कसा था।राहुल ने कहा था कि कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां नींम हैं- फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में एमपी में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाईमें राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में देश ‘आत्मनिर्भर’ है।

    राहुल गांधी के इस आरोप पर ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी हमला बोला और हर महीने की कांग्रेस की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें.. फरवरी में शाहीन बाग और दंगे, फिर मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना, अप्रैल में प्रवासी मजदूरों को उकसाना, मई में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून में चीन का बचाव करना, जुलाई में राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर। इसी को लेकर कॉइल सिब्बल ने जावेडकर पर पलटवार किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    नेपाल सीमा विवाद पर शिवसेना बोली- तोड़ दो नेपाली बंदूकों की नली

    Tue Jul 21 , 2020
    मुंबई। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लंबे समय से हालात सामान्य नहीं हैं। इस बीच नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की तरफ से सीमा पर हाल में की गई गोलीबारी पर शिवसेना ने हमला बोला है। शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि नेपाली बंदूकों की नलियां तत्काल तोड़ दी जानी चाहिए, नहीं तो ऐसे मामले हमेशा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved