• img-fluid

    भारत के शौर्य पराक्रम और बलिदान की राजधानी है सियाचिन : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • April 22, 2024


    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि सियाचिन (Siachen) भारत के शौर्य पराक्रम और बलिदान की राजधानी है (Is the Capital of India’s Bravery and Sacrifice) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन कोई साधारण भूमि नहीं है। यह उन भारतीय सैनिकों के बलिदान, वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जो बेहद खराब हालात और खराब मौसम में भी मातृभूमि की रक्षा करते हैं।


    राजनाथ सिंह ने सियाचिन के कुमार पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों से भी बातचीत की और देश की संप्रभुता और दृढ़ता की रक्षा करते समय कर्तव्य को हर चीज से ऊपर रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। राजनाथ ने कहा, “सियाचिन की भूमि कोई साधारण भूमि नहीं है… जैसे नई दिल्ली हमारी राजनीतिक राजधानी है, मुंबई हमारी वाणिज्यिक राजधानी है और बेंगलुरु तकनीकी राजधानी है, उसी तरह जब शौर्य, बलिदान और पराक्रम की बात आती है तो सियाचिन देश की राजधानी है।”

    13 अप्रैल 1984 को लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन मेघदूत’ के 40 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय सेना ने जश्न मनाया। उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी साथ थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि त्योहार सबसे पहले देश के रक्षकों के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”मैं तीनों सेनाओं के प्रमुखों से एक दिन पहले सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की नई परंपरा स्थापित करने का आग्रह करता हूं।”

    Share:

    सूरत लोकसभा सीट पर निर्विरोध सांसद चुने गए भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल

    Mon Apr 22 , 2024
    सूरत । सूरत लोकसभा सीट पर (On Surat Lok Sabha Seat) भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल (BJP Candidate Mukesh Dalal) निर्विरोध सांसद चुने गए (Elected Unopposed as MP) । कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुम्भणी का नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चे वापस ले लिए हैं। इस लिहाज से मुकेश दलाल को निर्विरोध चुनना माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved