सिवनी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के परिक्षेत्र अरी बफर अंतर्गत आने वाले बीट खापा में महुआ बीनने गये करकोटी (Karkoti went to beet khapa to pick up Mahua) निवासी एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जिसका अंतिम संस्कार पेंच प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को किया गया है।
मुख्य वनसंरक्षक वन वृत एस.एस.उद्दे ने हि.स. को बताया कि शनिवार को पेंच पार्क के परिक्षेत्र अरी बफर अंतर्गत आने वाली बीट खापा में महुआ बीनने गये करकोटी निवासी श्याम (35) पुत्र सुकूल पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग व पेंच के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे जहां बाघ के हमले से मृत श्याम सिंह के शव की पंचनामा कार्यवाही ,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। वहीं मृतक श्याम सिंह का अंतिम संस्कार पेंच प्रंबधन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।
बताया गया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रूपये त्वारित आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। वहीं बकाया 3.80 लाख रूपये एक दो दिन में मृतक के परिजनों को दी जायेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved