• img-fluid

    श्याम रजक को बनाया गया JDU का राष्ट्रीय महासचिव, नीतीश कुमार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

  • September 23, 2024

    पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। हाल ही में श्याम रजक ने लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा देकर जेडीयू ज्वाइन की थी। सीएम नीतीश कुमार ने श्याम रजक का जेडीयू के अंदर उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है।

    श्याम रजक ने पिछले महीने 22 अगस्त को आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी थी। 1 सितंबर को श्याम रजक नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल में वापस आ गए। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उनका जेडीयू में स्वागत किया था। जेडीयू के साथ रजक की ये दूसरी पारी है।


    जेडीयू में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने कहा था कि उन्हें 2025 के विधानस चुनाव में फुलवारी शरीफ सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। एक ऐसा अवसर जिससे वह 2020 के विधानसभा चुनावों में लालू यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी के साथ जुड़ने के कारण वंचित रह गए थे।’

    बता दें कि श्याम रजक ने अपना दशकों लंबा राजनीतिक जीवन राष्ट्रीय जनता दल के साथ शुरू किया था। हालांकि, कई साल बाद वह जेडीयू में शामिल हो गए। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह आरजेडी में चले गए थे। आरजेडी की टिकट से उन्हें फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया था।

    Share:

    Doctor claims, victim's 'uncle' had said- If the postmortem is not done today, I will shed blood!

    Mon Sep 23 , 2024
    Kolkata: A doctor who conducted the postmortem of the lady doctor in the rape-murder case at Kolkata’s RG Kar Medical College and Hospital has made a big revelation. Dr. Apurv Biswas, a member of the forensic team that conducted the postmortem, claims that a person who claimed to be the victim’s uncle had pressured him […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved