इस साल उमंग मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से
इंदौर। इंदौर हमेशा से सामाजिक सरोकार में आगे रहने वाली प्रवृत्ति का रहा है। इंदौर (Indore) में महिलाओं (Womens) को आगे बढ़ाने के भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास पिछले 13 साल से अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ कर रहा है। इसके दीपावली मेले में अपने हुनर को लेकर पहुंचने वाली महिलाओं को अन्य जगह भी मौके मिले हैं। अब तक 5 हजार महिलाओं को इस प्लेटफार्म के जरिए मौका मिल चुका है।
इस साल अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ (All India Shwetambar Jain Women’s Association) केंद्रीय इकाई का दिवाली से पहले लगने वाला उमंग शॉपिंग मेला 28 और 29 अक्टूबर को अभय प्रसाल में आयोजित होगा, जिसमें न केवल इंदौर, बल्कि भारत के कई राज्यों के शहरों की महिलाएं अपने हुनर और कला को लेकर शामिल होंगी। अध्यक्ष शकुंतला पावेचा ने बताया कि सौ से ज्यादा स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिसमें खान-पान से लेकर घर सजावट का सामान और कपड़े भी उपलब्ध होंगे। 28 तारीख को सुबह जैन समाज के वरिष्ठों के हाथों इस मेले का उद्घाटन होगा। पिछले लगातार 13 साल से आयोजित हो रहे इस मेले से अब तक करीब 5 हजार महिलाएं जुड़ चुकी है, जिन्हें इस प्लेटफार्म के बाद कई अन्य प्लेटफार्म पर भी मौका मिला है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है। महिलाओं ने ही इस पहल को शुरु किया था, जिसमें अब समाज के वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी हर साल मिल रहा है, जिससे हम हर साल कुछ नया कर पा रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved