अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से ग्लोबल प्रेयर में जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही श्वेता सिंह कृति ने एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी गुजारिश की है।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है-‘सुशांत सिंह राजपूत के लिए ग्लोबल प्रेयर। पूरे वर्ल्ड में सामूहिक 108 बार मां गायत्री मंत्र का जाप। 125000 लोग मां गायत्री मंत्र का पाठ करेंगे। सुशांत के लिए गायत्री मंत्र दिनांक- 22 अगस्त 2020 समय- सुबह 11 बजे, रात 8.30 बजे। प्लीज सभी लोग अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ इससे जुड़े।’ इसके साथ ही श्वेता ने कैप्शन में वो वेबसाइट भी बताई है, जहां पर सुशांत के फैंस खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।
श्वेता द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर कई फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस ग्लोबल प्रेयर से जुड़ने के लिए अपने को रजिस्टर कर रहे हैं। इससे पहले भी श्वेता ने सुशांत के लिए एक ग्लोबल प्रेयर का आयोजन किया था, जिसमें सुशांत के चाहने वाले लाखों फैंस जुड़े थे।
सुशांत की बहन श्वेता और उनके तमाम चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के लिए लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं इन सब के बीच सीबीआई ने भी इस मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी है। अब हर किसी को यह उम्मीद है कि सच सामने आएगा और सुशांत को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर ली थी।