अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने पूरे हो चुके है, लेकिन अब तक सच सामने नहीं आ पाया है. उनके फैंस और परिवार इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौपने की सरकार से लगातार गुहार लगा रहे है और जल्द से जल्द सच सामने लाने और सुशांत को न्याय दिलाने की अपील कर रहे हैं.
वहीं इन सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने सोशल मीडिया पर सुशांत के बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘जब आप किसी चीज पर विश्वास करते हैं, तो उसके लिए लड़ें और जब आप देखें की अन्याय पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है तो ऐसे लड़े, जैसे आप पहले कभी नहीं लड़े हो…ब्रैड मेल्जर!’
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रही है. वहीं श्वेता के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था,लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी.
वहीं पिछले दिनों सुशांत के पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज करवाया था. केस दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस भी जांच में जुट गई, लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से सहयोग नहीं मिल पाया. वहीं मुंबई और बिहार पुलिस की खींचातानी के बीच बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की,जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी लेकिन अभी इसपर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना बाकि है. उसके बाद ही यह साफ हो पायेगा कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी या नहीं.फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों एवं कुछ नजदीकी लोगों से पूछताछ की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved