अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग दो महीने होने जा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई की बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। बाद में सुशांत की पिता द्वारा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर बिहार में एफआईआर दर्ज कराने के बाद इस मामले की छानबीन बिहार पुलिस ने भी की। वहीं मुंबई और बिहार पुलिस के बीच सुशांत सुसाइड केस मामले को लेकर हो रही खींचातानी के बीच अब यह मामला सीबीआई के हाथ सौंप दिया गया और वह इस मामले की जांच कर रही है। हर कोई सच्चाई जानना चाहता है और अभिनेता के लिए इन्साफ चाहता है। इन सबके बीच आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार सुनवाई हो रही है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए इन्साफ की गुहार लगा रही है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को लेकर जनता से दुआ करने की अपील कर रही हैं। श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा-‘दुआ, यह शक्तिशाली है।’ उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘मैं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सकारात्मक परिणाम के लिए सभी से प्रार्थना करने की अपील करती हूं।’
श्वेता सिंह कृति की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सुशांत के इन्साफ के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी सहित कई लोग जांच के दायरे में है। देश-विदेश में सुशांत के चाहने वाले लाखों फैंस लगातार उनके लिए इन्साफ की मांग कर रहे हैं।