कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघरों के बंद होने के बाद अब फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का एक पसंदीदा माध्यम बन रहा है। श्वेता बसु प्रसाद और साकिब सलीम की फिल्म ‘कॉमेडी कपल’ का जल्द ही जी5 पर प्रीमियर होगा। इस फिल्म का निर्देशन नचिकेत सामंत करेंगे। फिल्म का निर्माण सारेगामा इंडिया के प्रोडक्शन आर्म, यूडली फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। कॉमेडी कपल से साकिब सलीम और श्वेता बसु की पहली झलक का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘अनाउंसमेंट, श्वेता बसु प्रसाद और साकिब सलीम… कॉमेडी कपल-एक फीचर फिल्म जिसे यूडली फिल्म्स (सारेगामा इंडिया का फिल्म प्रोडक्शन आर्म) ने प्रोड्यूस किया है। जल्द ही प्रीमियर जी5 पर होगा। फिल्म को नचिकेत सामंत ने डायरेक्ट किया। इस अर्बन रोम कॉम की पहली झलक देखें।’
साकिब सलीम की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म रेस 3 में देखा गया था। वह ज्ल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। वह फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में नजर आएंगे। साकिब फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में भी दिखेंगे। यह एक डांस बेस्ड फिल्म है जिसे स्टैनले डी कोस्टा ने डायरेक्ट किया है।
वहीं श्वेता बसु प्रसाद फिल्म ‘शुक्राणु’ में नजर आई थी। रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्माण में बनी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बिष्णु देव हलदर ने निर्देशित किया था। ‘शुक्राणु’ 1976 में भारत में आपातकालीन शासन के दौरान व्यक्तियों को नसबंदी के लिए मजबूर किए जाने की कहानी है। बिष्णु देव हलदर का यह पहला डिजिटल फिल्म था। यह फिल्म 14 फरवरी को फिल्म जी5 पर रिलीज हुआ था।