• img-fluid

    Shweta Bachchan के फोन का जवाब नहीं देतीं Aishwarya

  • January 29, 2021

    यह बात किसी से नहीं छिपी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) बच्चन परिवार की काफी लाडली हैं। बात चाहे सास जया बच्चन संग उनके रिश्ते की हो या फिर ससुर अमिताभ बच्चन के साथ मजबूत बॉन्डिंग की, ऐश्वर्या ने समय-समय पर इस बात को साबित किया है कि वह एक आदर्श बहू हैं। लेकिन इतना सब होने के बाद भी ऐश्वर्या के अपनी ननद यानी श्वेता बच्चन नंदा संग रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं हैं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐश्वर्या की कुछ आदतें श्वेता बच्चन को बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, जिनके कारण दोनों के रिश्तों में प्यार कम बल्कि दूरियां ज्यादा आ गई हैं।



    दरअसल, ऐश्वर्या राय और श्वेता बच्चन नंदा के बिगड़ते रिश्तों ने तब सबसे ज्यादा तूल पकड़ा था, जब श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन संग करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं। इस चैट शो में श्वेता ने ऐश्वर्या संग अपने रिश्तों पर खुलकर बातचीत करते हुए बताया था, ‘ऐश्वर्या की कुछ ऐसी आदतें हैं, जिनकी वजह से कभी-कभार उन्हें समझने में थोड़ी परेशानी होती है।

    अपनी बात को जारी रखते हुए श्वेता ने कहा कि ‘ऐश्वर्या की सबसे खराब आदत है कि उन्हें फोन-मैसेज का जवाब देने की आदत नहीं है। वह कभी भी आपके फोन कॉल्स का जवाब नई देंगीं। वह टाइम मैनेजमेंट बनाए रखने में भी बहुत बुरी हैं, जिसकी वजह से अक्सर सभी को देर होती है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by S (@shwetabachchan)


    हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बीच यह पहली बार नहीं है जब दोनों के उलझे हुए रिश्ते यूं पब्लिक के बीच आए हों। इससे पहले भी दोनों को कई खास मौकों पर एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए देखा गया है, जिसके बाद दोनों के झगड़े की अफवाहों ने भी खबरों के बाजार को खूब गर्म किया था। खैर, ऐश्वर्या राय और श्वेता बच्चन के तनावपूर्ण रिश्ते की वजह चाहे जो भी हो, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ननद-भाभी के खराब रिश्तों का असर परिवार के बाकी सदस्यों पर भी पड़ता है।

    ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के खराब रिश्तों का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि बॉलीवुड गलियारे की शादी-ब्याह में जहां अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ जाते हैं, तो वहीं श्वेता अपने पिता अमिताभ और मां जया बच्चन संग शामिल होती हैं, जिसका जीता-जागता सबूत आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी है। दोनों ही अलग-अलग अंदाज़ में इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं।

    हालांकि, हम इस बात को मानते हैं कि आज के समय में रिश्तों की परिभाषा पूरी तरह बदल गई है, लेकिन तनावपूर्ण रिश्तों में अक्सर परिवार के बाकी लोगों को सफर करना पड़ता है, जिसके कारण परिवार के दूसरों सदस्यों के बीच भी दूरियां आ जाती हैं।

    Share:

    पत्नी के कार्ड से शख्स ने भर दिया गर्लफ्रेंड का ट्रैफिक फाइन, फिर खुली पोल

    Fri Jan 29 , 2021
    गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरी करने के लिए प्रेमियों को जाने क्‍या-क्‍या नहीं करना पड़ता है। कोई चारी करता है तो कोई सीना जोरी। ऐसा ही मामला दुबई से सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस को अपने कार्ड हैकिंग की घटना की सूचना दी। उस महिला ने यह सूचना तब उसे पता चला कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved