img-fluid

मेट्रो के लिए पाइप लाइन शिफ्ट करने हेतु शटडाउन, 20 टंकियां खाली

September 15, 2022

  • सैकड़ों कॉलोनियों में पानी के लिए आज लोग परेशान हुए
  • जलूद में भी नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू, कल से सप्लाय सामान्य होने की उम्मीद

इंदौर। विजय नगर क्षेत्र में मेट्रो के लिए तीसरे चरण की मुख्य लाइन से जुड़ी ट्रंकमेन पाइप लाइन को शिफ्ट करने और कुछ अन्य कार्य के चलते नर्मदा प्रोजेक्ट ने आज शटडाउन लिया था, जिसके चलते शहर की 20 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और सैकड़ों कालोनियों में पानी के लिए लोग परेशान होते रहे। शटडाउन का लाभ उठाकर जलूद में भी नया ट्रांसफ ार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

पिछले 15 दिनों से शहर के अलग-अलग वार्डों में लगातार लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पहले जिंसी में लाइन फूटने और फिर बाद में जलूद में खराबी आने के चलते पानी सप्लाय प्रभावित हुआ था और अब बीती रात शटडाउन लिए जाने के कारण पानी सप्लाय जलूद से पूरी तरह बंद रहा। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कल विजय नगर चौराहे के पास मेट्रो कार्यों के लिए मेन ट्रंक लाइन शिफ्ट करने और वहां लाइनों के कुछ कार्यों के चलते शट डाउन लिया गया था, जिसके चलते शहर की 20 से ज्यादा टंकियां पूरी तरह खाली रही। दूसरी ओर शटडाउन के चलते जलूद में भी पेंडिंग पड़े कार्य पूरे कर लिए गए। वहां नया ट्रांसफार्मर लगाने का मामला कई दिनों से ुउलझन में था, जिसका काम कल शुरू करा दिया गया।


यह टंकियां रहीं खाली
अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह एमवाय अस्पताल, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, भागीरथपुरा, अम्बेडकरनगर, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, नंदानगर, स्कीम नंबर 54, स्कीम नंबर 74, स्कीम 78, स्कीम 144, स्कीम 144 पार्ट-2, बर्फानी धाम, महालक्ष्मी नगर, राजीव आवास विहार की टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जिसके कारण आसपास की सैकड़ों कॉलोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।

Share:

समस्याओं को लेकर कांग्रेस 19 को करेगी निगम का घेराव

Thu Sep 15 , 2022
कल वार्डों में जलसंकट और स्ट्रीट लाइटें लगाने में भेद भाव और कई अन्य मामलों को लेकर जुटेंगे कांग्रेस के नेता इंदौर। वार्डों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस और निगम के कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं के नेतृत्व में निगम ने 19 सिंतबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कई मांगों को लेकर अफसरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved