img-fluid

इन्दौर में कल वाटर सप्लाय का शटडाउन, पश्चिमी क्षेत्र रहेगा प्यासा

November 07, 2021

सुबह 9 बजे से शुरू होगा मेंटेनेंस, 14 टंकियां रहेगी खाली
इंदौर।   जिंसी चौराहे (Jinsi Crossroads) पर फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाने के कार्य के साथ-साथ सेकंड फेस की कई लाइनों के सुधार कार्य के चलते कल नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) द्वारा शटडाउन लिया जाएगा। इसके चलते कल पानी की 14 टंकियां खाली रहेंगी। वहीं दूसरी ओर जलूद (Jalud) में भी कुछ कार्यों के चलते शटडाउन (Shutdown) लिया जा रहा है।


पिछले एक माह से शहर में पानी की दिक्कतें लगातार चलती रही हैं। इसके पहले जलूद (Jalud) में दूसरे और तीसरे चरण के पंपों में खराबी आने के कारण उन्हें सुधार कार्य के लिए वडोदरा भेजा गया है। तीन पंप वडोदरा (Vadodara) से सुधरकर 15 नवंबर तक वापस जलूद लाए जा सकते हैं। इसी के चलते शहर में करीब 40 एमएलडी पानी हर रोज कम मिल रहा है। अब कल जिंसी चौराहे (Jinsi Crossroads) पर फ्लो मीटर (Flow Meter)  लगाने और सेकंड फेस की लाइनों में सुधार कार्य और जलूद में कुछ सुधार कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शटडाउन लिया जाएगा, जो 18 घंटे तक चलेगा। इस दौरान पानी की दिक्कत न हो, इसलिए टैंकरों से पानी सप्लाय किया जाएगा। नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) के मुताबिक शटडाउन के कारण पश्चिमी क्षेत्र (Western Zone) की 14 टंकियां पूरी तरह खाली रहेंगी। इन दिनों रामकी कंपनी द्वारा शहर की कई पुरानी टंकियों से लेकर नई टंकियों और अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लो मीटर लगाने के काम किए जा रहे हैं। अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन जिन क्षेत्रों में कार्य बाकी है वहां शटडाउन के दौरान कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। आने वाले दिनों में फ्लो मीटर (Flow Meter) के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।


जमीन का विवाद सुलझा, टंकी के लिए बिछी नई लाइन
तपेश्वरीबाग (Tapeshwaribagh) में नगर निगम (Municipal Corporation)  द्वारा पानी की नई टंकी (Tanki) बनाई गई है और इसका काम कई दिनों पहले ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन टंकी भरने वाली लाइन नहीं बिछाई जा सकी थी, क्योंकि वहां कुछ स्थानों पर जमीन का विवाद था। इसको लेकर मामला न्यायालय में भी दायर हुआ था, जहां से निगम के पक्ष में निर्णय आने के बाद वहां लाइन बिछाने का काम शुरू कराया गया है। श्रीवास्तव के मुताबिक नई टंकी भरने वाली लाइन बिछा दी गई है और अब कुछ अन्य सप्लाय लाइनें बिछाने का काम आने वाले दिनों में शुरू कराया जाएगा।

Share:

UP : कन्‍नौज में भी जीका वायरस की दस्‍तक, कानपुर में अब तक मिले 79 केस

Sun Nov 7 , 2021
लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश के कन्‍नौज (Kannauj) जिले में जीका वायरस (Zika Virus) का केस रिपोर्ट किया गया है. जिस शख्‍स में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है, उसकी उम्र 45 साल है. वह कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कासामऊ गांव में रुका हुआ था. इस मामले में कन्‍नौज के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved