नई दिल्ली: भारत ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष विकास सिंह को कड़ी फटकार लगाई. जमीन आवंटन से जुड़ी याचिका को लेकर सीजेआई इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने विकास सिंह को कोर्ट से बाहर निकलने तक के लिए कह दिया. इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने विकास सिंह से कहा कि आप मुझे झुका नहीं सकते.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह प्रधान न्यायाधीश के सामने ऊंची आवाज में बात कर रहे थे. इससे सीजेआई नाराज हो गए और उन्होंने विकास सिंह को फटकार लगा दी. चीफ जस्टिस ने कहा, ‘चुप रहिए और अभी कोर्ट से बाहर निकल जाइए. आप मुझे झुका नहीं सकते.’
विकास सिंह ने चीफ जस्टिस को दी धमकी!
SCBA के अध्यक्ष विकास सिंह वकीलों के निकाय द्वारा एक याचिका पर सुनवाई के लिए जोर दे रहे थे. इस याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट को आवंटित भूमि का इस्तेमाल वकीलों के लिए एक चैंबर ब्लॉक के लिए किया जाए. उन्होंने कहा कि वकील पिछले छह महीनों से मामले को सूचीबद्ध करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
इस पर चीफ जस्टिस ने कहा, ‘आप इस तरह जमीन की मांग नहीं कर सकते. आप हमें बताएं कि हम दिन भर बेकार बैठे हैं? इसके जवाब में विकास सिंह ने चीफ जस्टिस के घर पर आने की धमकी दी. उन्होंने कहा, ‘मैं ये नहीं कह रहा कि आप बेकार बैठे हैं. मैं केवल मेटर के लिस्टेड करने की बात कर रहा. अगर ऐसा नहीं होता मुझे आपके घर पर आना पड़ेगा.’
मैं चीफ जस्टिस हूं…धमकी मत दीजिए
इसके जवाब में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘चीफ जस्टिस को धमकी मत दीजिए. क्या यहीं आपके बात करने का तरीका है? उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चीफ जस्टिस हूं. मैं पिछले 22 साल से इस प्रोफेशन में हूं. मैंने कभी भी बार के सदस्यों से खुद को परेशान नहीं होने दिया और मैं अपने कार्यकाल के अंतिम 2 साल में ऐसा नहीं होने दूंगा. आपको सामान्य वादी के रूप में व्यवहार करना चाहिए.’
तेज आवाज में मुझसे न करें बात- CJI
चीफ जस्टिस ने कहा, ‘आप तेज आवाज में मुझसे बात न करें. यह SCBA के अध्यक्ष के रूप में व्यवहार करने का तरीका नहीं है. आप सुप्रीम कोर्ट को आवंटित भूमि को बार को देने के लिए कह रहे हैं. मैंने अपना निर्णय लिया है. 17 तारीख को यह लिस्टेड और यह पहले बोर्ड पर नहीं होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved