इंदौर (Indore)। विधायक संजय शुक्ला की कथा को अनुमति देने में आनाकानी करने वाले जिला प्रशासन ने कल कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही सत्ता परिवर्तन यात्रा को अनुमति दे दी है। यात्रा संयोजक देवेन्द्रसिंह यादव ने कहा कि जहां-जहां से यात्रा निकलेगी, वहां के पुलिस प्रशासन ने क्लीयरेंस दे दिया है, जिसकी अनुमति आज प्रशासन जारी करेगा। भाजपा सरकार की जनविरोधिी नीतियों एवं भय, भूख, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी को लेकर कल गांधी भवन से सत्ता परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पोस्टकार्ड भी भेजे गए हैं।
कांग्रेस के मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रभारी एवं यात्रा संयोजक देवेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि यात्रा में इंदौर जिले के प्रभारी महेन्द्र जोशी, प्रदेश प्रभारी शोभा ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। कल सुबह 10 बजे गांधी भवन से यह यात्रा कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी और वहां राष्ट्रपति तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा जा रहा है, जिसके जवाबदार मुख्यमंत्री हैं। यादव ने कहा कि हमने सारी अनुमतियों के लिए आवेदन दे दिए हैं और पुलिस प्रशासन ने हमारी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन को जो प्रतिवेदन सौंपा हैं, उसमें उन्होंने यात्रा को अनुमति देने की सिफारिश की है। चूंकि आचार संहिता लग गई है, इसलिए जिला कलेक्टर अनुमति जारी करेंगे। अनुमति आज मिल जाएगी और यात्रा भी आदर्श आचार संहिता का सम्मान करते हुए ही निकाली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved