इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने दूसरी सूची घोषित कर कई नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतार दिया है, लेकिन पहली सूची की ही तरह कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। कांग्रेस इस बार भाजपा (BJP) की तरह एक भी नाम बदलने के पक्ष में नहीं है। कल रात आई सूची में महू से अंतरसिंह दरबार का नाम काटकर रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिए जाने के विरोध में आज सुबह नांदेड़ गांव में दरबार समर्थक इक्ट्ठा हो गए और नारेबाजी की। दरबार निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला कर सकते हैं।
अंतरसिंह दरबार लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं। 2008 में कैलाश विजयवर्गीय ने उनके हाथ से यह सीट छीनकर भाजपा की झोली में डाली थी और दूसरी बार भी उन्हें हराया। तीसरी बार उषा ठाकुर ने उन्हें हराया। उनका टिकट कट जाने से निराश समर्थक आज दोपहर में महू के ड्रीमलैंड चौराहे (Dreamland Crossroads) तक रैली निकालेंगे और वहां सभा होगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि दरबार अपने समर्थकों से चर्चा करने के बाद निर्दलीय चुनाव लडऩे का निर्णय ले सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved