इन्दौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला विधानसभा की बैठकों से निपटने के बाद आज से जनसंपर्क की शुरुआत करने जा रहे हैं। दो चरणों में होने वाले जनंसपर्क में पहला दौर मेल-मुलाकात का रखा गया है। कपड़ा मार्केट से आज इसकी शुरुआत की जा रही है, जबकि भाजपा अभी अपने उम्मीदवार के बारे में कोई निर्णय नहीं ले पाई है।
निगम चुनाव की अधिसूचना 11 जून को जारी हो जाएगी। इसके बाद नामांकन भरने का दौर शुरू हो जाएगा और 18 जून तक नामांकन भरे जा सकेंगे। आज पंचायत और जिला पंचायत के नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। इसके बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर देगी। कांग्रेस ने पहले ही संजय शुक्ला को महापौर उम्मीदवार घोषित कर रखा है और शुक्ला ने सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें भी ले ली हैं, जिसमें संभावित पार्षद पद के दावेदारों से चर्चा भी हो चुकी है और उनके बायोडाटा भी लिए जा चुके हैं।
कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की सूची घोषित कर सकती है। प्रदेश संगठन ने एक वार्ड से एक ही नाम भोपाल भेजने के लिए भी कहा है, इसलिए पार्टी जल्द ही नाम घोषित करना चाह रही है। शुक्ला आज अपने पहले चरण के जनसंपर्क की शुरुआत व्यापारिक क्षेत्रों से करने जा रहे हैं। शाम को वे कपड़ा मार्केट पहुंचेंगे और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे सराफा बाजार में भी जनसंपर्क करेंगे। इसके साथ ही आसपास के बाजारों में भी वे कांग्रेसियों के साथ घूमेंगे। दूसरी ओर भाजपा में अभी नामों को लेकर कवायदें ही चल रही हैं। शु़क्ला के सामने कौन बेहतर उम्मीदवार होगा, इसको लेकर पार्टी में ही अलग-अलग राय सामने आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved