पहले एक ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाना तय हुआ, लेकिन ऐनवक्त पर दो अध्यक्षों पर बनाना पड़ी सहमति
इंदौर। इंदौर युवक कांग्रेस (Indore Youth Congress) में अब तीन-तीन अध्यक्ष हो गए हैं। इसके साथ ही पिछले चार महीनों से चला आ रहा विवाद समाप्त होने की संभावना है। पहले विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) ने तत्सम भट्ट जो अभी उपाध्यक्ष हैं का नाम कार्यकारी अध्यक्ष के लिए रखा था, लेकिन ऐनवक्त पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) ने दो कार्यकारी अध्यक्ष (executive Chairman) बनाने की बात रख दी और दूसरा नाम स्वप्निल कामले का दे दिया, जिस पर देर शाम सहमति हो गई।
युवक कांग्रेस में जिस तरह की रस्साकशी चल रही थी, उसको लेकर पिछले चार महीनों से युवक कांग्रेस का काम बिल्कुल ठप्प पड़ा था। शहर अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ चुने गए 17 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था और खान पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद इंदौर से लेकर भोपाल और फिर वहां से दिल्ली तक मामला पहुंचा। इंदौरी नेताओं ने भी इस मामले में हस्तक्षेप कर मामला सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन हल नहीं निकला। बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (National President Srinivas Biwi) ने अखिल भारतीय स्तर के दो पदाधिकारियों को भोपाल भेजा गया था और दोनों पक्षों के बयान लेकर दिल्ली पहुंचा दिए थे। कल युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रभारी कृष्णा अल्वारू भोपाल में थे। पहले से ही युकां के शहर उपाध्यक्ष तत्सम भट्ट का नाम कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सामने आ रहा था। तत्सम के नाम पर विधायक संजय शुक्ला एकतरफा मदद कर रहे थे और सुबह तक तत्सम का नाम फाइनल भी था, लेकिन कल दोपहर में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने स्वप्निल कामले का नाम कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में आगे कर दिया। कामले पूर्व युकां शहर अध्यक्ष अमन बजाज से जुड़े हुए हैं और वर्मा ने कामले के नाम को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने अपनी बात रख दी। दो दो नाम सामने आने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष का फैसला टलने की उम्मीद थी। बाद में सभी ने फैसला किया कि युकां में किसी प्रकार की गुटबाजी न फैलें और इंदौरसे एक संदेश पूरे प्रदेश में जाएं कि कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद भी युकां का काम मिलजुलकर चल रहा है। इसके बाद देर शाम को दोनों नाम की अधिकृत घोषणा कर दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved